पश्चिम बंगाल में हावड़ा के बाद अब मुर्शीदाबाद में हिंसा भड़क उठी है। नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद वाले बयानों को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग कुछ राज्यों में प्रदर्शन कर रहे हैं, इसी प्रदर्शन के दौरान कई जगहों पर हिंसा भड़क उठी है। मुर्शीदाबाद में पहले ही इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था।
हिंसा के बाद पुलिस ने इलाके में मोर्चा संभाल लिया है और उपद्रवियों की पहचान करके कार्रवाई की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को पथराव रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े, तब जाकर उपद्रवियों पर काबू पाया जा सका।
बताया जाता है कि नूपुर शर्मा के बयानों के विरोध में मुस्लिम समुदाय विरोध प्रदर्शन निकाल रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। जिसके बाद पथराव शुरू हो गया और पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़ गए। कहा जा रहा है कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों की तरफ से बम भी फेंके गए हैं। हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
घटना मुर्शीदाबाद के रेजिनगर की है। इस घटना के बाद इलाके में भारी पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है। विवाद को देखते हुए हिंसा से पहले ही मुर्शीदाबाद के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया था।
बता दें कि शुक्रवार की नमाज के बाद बंगाल के कई जिलों में हिंसा भड़क उठी थी। सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हावड़ा है। हावड़ा में शनिवार को भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस हिंसा में कई लोग घायल हो चुके हैं। पुलिस ने हावड़ा में हिंसक प्रदर्शन को लेकर 60 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही ममता सरकार ने कई अधिकारियों को भी ट्रांसफर कर दिया है। पूरे हावड़ा में इंटरनेट सेवा को सस्पेंड कर दिया गया है।
वहीं बीजेपी ने इस हिंसा के लिए ममता सरकार को दोषी ठहराया है। भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल जगदीप धनखड़ से भी मिल चुका है। राज्यपाल से मुलाकात के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा- “हमने राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और राज्य में हुई हिंसा के बारे में उनसे बात की”।