West Bengal Weather Update Today: पश्चिम बंगाल में मौसम का मिजाज बदल गया है, तेज बारिश ने तापमान में गिरावट लाई है। मौसम विभाग के मुताबिक 23 फरवरी तक अभी बंगाल, झारखंड और ओडिशा में ऐसे ही बारिश होती रहेगी। इस बारिश की वजह से ही ठंडक कुछ बढ़ गई है। IMD ने पहले ही अनुमान जता दिया था कि बंगाल में बारिश होने वाली है, अब सड़कों पर भरा पानी इस बात की तस्दीक भी कर रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज शनिवार को दक्षिण बंगाल के नौ जिलों में बारिश के आसार हैं। कहा जा रहा है कि उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुरा, पश्चिम बर्दवान और नादिया में बरसात होती हुई दिख सकती है। बड़ी बात यह है कि नादिया के एक या दो हिस्सों में ओलावृष्टि की उम्मीद भी जताई गई है।
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम मिदनापुर, पूर्व और पश्चिम बर्दवान और हुगली जैसे जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश होने के बाद भी तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होने वाला है। शनिवार और रविवार को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि उत्तर बंगाल में बारिश की संभावना रहेगी, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जैसे जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
Rashifal: अपना राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें
वैसे दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम का मिजाज बदला है, थोड़ी बारिश के बाद अब कहा जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से और ज्यादा मौसम बदलने वाला है। कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अनुमान भी जता दिया गया है।