पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रामनवमी के जुलूस पर हमले के बाद इलाके में व्याप्त तनाव के एक दिन बाद शुक्रवार दोपहर एक बार फिर हिंसा की घटनाएं सामने आईं। ड्यूटी पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज दोपहर करीब 1.30 बजे, भीड़ ने दुकानों और वाहनों पर हमला किया और इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव किया।

रामनवमी के दौरान हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक बार फिर हिंसक घटनाएं हुई हैं। हावड़ा में आज भी पत्‍थरबाजी की घटना हुई और दुकानों और वाहनों पर हमला किया गया। हालांकि, सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हावड़ा में रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा को लेकर शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस से बातचीत की और वहां की स्थिति का जायजा लिया। टेलीफोन पर हुई इस बातचीत के दौरान गृहमंत्री ने राज्य में खास कर हावड़ा के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों की मौजूदा स्थिति जानने की कोशिश की।

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि आज की हिंसा किस वजह से हुई। यह कुछ बदमाशों की सुनियोजित हरकत लग रही है। पिछले साल भी, इस क्षेत्र में रामनवमी समारोह के बाद तनाव देखा गया था, लेकिन उस हद तक नहीं जैसा इस साल देखा जा रहा है।” फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

हावड़ा में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान दो समूहों के बीच हिंसा

दरअसल, पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर में रामनवमी की शोभा यात्रा निकाले जाने के दौरान गुरुवार को दो समूहों के बीच हिंसा हो गई थी, जिसमें कई वाहनों को आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिवपुर पुलिस स्टेशन के दोनों ओर से पथराव किया गया और गंगा गार्डन अपार्टमेंट और पीएम बस्ती के पास काजीपारा के बीच के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने जानकारी दी कि घटना के बाद अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।”

रामनवमी पर हुई हिंसा के लिए बीजेपी जिम्मेदार- ममता बनर्जी

वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी पर हुई हिंसा के लिए बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि हावड़ा में हुई हिंसा के लिए बीजेपी और अन्य दक्षिणपंथी संगठन जिम्मेदार हैं। सीएम ने न्यूज चैनल आनंदा से बातचीत में कहा, ‘‘हावड़ा की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हावड़ा में हिंसा के पीछे न तो हिंदू थे और न ही मुस्लिम थे। बजरंग दल और अन्य ऐसे संगठनों के साथ बीजेपी इस हिंसा में शामिल थी।’’