राम नवमी के मौके पर आज पश्चिम बंगाल में हिंदू जागरण मंच 5000 से अधिक शोभा यात्राएं निकालेगा। सांप्रदायिक तनाव को रोकने के पुलिस हाई अलर्ट पर है। एक दिन पहले ही मंगलवार को पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार धार्मिक आयोजनों में अड़ंगा लगा रही है। हिंदू संगठनों ने बारासात, सिलीगुड़ी और कोलकाता के बड़ाबाजार में बड़े जुलूस निकालने का ऐलान किया है।

हर वार्ड में निकाले जाएंगे जुलूस

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक हिंदू जागरण मंच कथित तौर पर राज्य के सभी जिलों में वार्ड या पंचायत स्तर पर लगभग 5000 धार्मिक जुलूस निकालेगा। इसे देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है। हुगली, हावड़ा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर, आसनसोल और बैरकपुर में जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है। इन इलाकों में राम नवमी के मौके पर पहले भी सांप्रदायिक तनाव हो चुका है।

हथियार के साथ प्रदर्शन की नहीं होगी इजाजत

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान किसी भी तरह से हथियार को लेकर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। कुछ पारंपरिक समूहों और अखाड़ों को अनुमति दी गई है। पुलिस इन सभी जुलूस की वीडियोग्राफी भी कराएगी। इसके अलावा पुलिस ड्रोन से भी जुलूस पर नजर रखेगी। जिन इलाकों में पहले टकराव की स्थिति पैदा हो चुकी है वहां पुलिस कड़ी नजर रख रही है।

पिछले कुछ सालों में राम नवमी उत्सव पश्चिम बंगाल में तनावपूर्व स्थिति पैदा हो चुकी है। यह मामला कोर्ट तक पहुंचा है। पुलिस ने कहा है कि कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कारवाइ की जाएगी ऐसे लोगों के साथ सख्ती के साथ निपटा जाएगा। बता दें कि पिछले साल 30 मार्च को हावड़ा में हालात बेकाबू हो गए थे और बाद में यह दो अन्य जिलों, उत्तरी दिनाजपुर और हुगली में हिंसा फैल गई, जिसमें दस लोग घायल हो गए। कलकत्ता हाई कोर्ट ने सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और अंजनी पुत्र सेना को कुछ शर्तें लगाते हुए 17 अप्रैल को हावड़ा में रामनवमी शोभा यात्रा निकालने की अनुमति दे दी थी।