तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने सोमवार (2 मई) को भरोसा जताया कि उनकी पार्टी ‘‘बहुमत’’ का आंकड़ा हासिल कर चुकी है। उन्होंने राज्य में तैनात केन्द्रीय बलों पर मतदाताओं से ‘‘दुर्व्यवहार’’ करने का आरोप लगाया। ममता ने कूचबिहार जिले में अपने चुनावी अभियान के दौरान कहा, ‘‘चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं और तृणमूल कांग्रेस आराम से बहुमत हासिल कर चुकी है। हम (तृणमूल) अगली सरकार बनाएंगे। लेकिन मैं (नौ विधानसभा क्षेत्रों वाले) कूचबिहार जिले से सीटें चाहती हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों ने मतदाताओं और विकलांगों से दुर्व्यवहार किया। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है।’’
ममता ने 68 साल पुरानी बस्ती के मुद्दे को सुलझाने का श्रेय लिया। उन्होंने कहा, ‘‘बंगाल में कोई भी सरकार बस्ती (की अदला बदली) की समस्या सुलझा सकती थी लेकिन पिछले साल मैंने समस्या सुलझाई और सुनिश्चित किया कि लोगों को उनके अधिकार मिलें।’’ बंग्लादेश और भारत ने एक अगस्त 2015 को सीमा पर 162 बस्तियों का आदान प्रदान किया था।