पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता और पार्टी के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल के सुरक्षा गार्ड सहगल हुसैन के पास करोड़ों की संपत्ति होने का पता चला है। बता दें कि अनुब्रत मंडल मवेशी तस्करी कांड में आरोपित हैं। मवेशी तस्करी कांड की जांच सीबीआई कर रही है। ऐसे में उसने खुलासा किया है कि सहगल हुसैन के पास 80-100 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
बता दें कि सहगल हुसैन बंगाल पुलिस में कांस्टेबल के पद पर हैं। सीबीआई का दावा है कि हुसैन के पास चल और अचल दोनों संपत्तियां मिलाकर लगभग 80-100 करोड़ रुपये की संपत्ति है। फिलहाल वह अभी पशु तस्करी के आरोप में सीबीआई की हिरासत में है।
पायनियर की खबर के मुताबिक अनुब्रत मंडल के खास माने जाने वाले हुसैन के पास मुर्शिदाबाद के डोमकल में महलनुमा घर, शांतिनिकेतन के पास और कोलकाता न्यू टाउन में लक्जरी अपार्टमेंट है। ये सभी उसकी बेटियों, पत्नी और यहां तक कि घरेलू नौकरों के नाम पर हैं। सूत्रों का कहना है बंगाल पुलिस कांस्टेबल की संपत्तियों में दो पेट्रोल पंप भी हैं।
सूत्रों ने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले के एक नगरपालिका शहर डोमकल में हुसैन की खाली जमीन की कीमत 7 करोड़ रुपये है। पायनियर के सूत्रों ने कहा, “सीबीआई हुसैन की वास्तविक और बेनामी संपत्तियों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है। जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये हो सकती है।” सूत्रों का कहना है कि हाल ही में हुसैन के एक घर से 10 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का कई किलोग्राम सोना जब्त किया गया था। सीबीआई इन संपत्तियों के स्रोतों की जांच कर रही है।
सीबीआई का यह भी कहना है कि इस संपत्ति से अलग हुसैन के पास काफी संपत्ति हो सकती है। जिसको लेकर जांच चल रही है। जांच में सामने आया है कि सहगल ने अनुब्रत मंडल का अंगरक्षक बनने के बाद इतनी सारी संपत्ति बनाई है।
हुसैन की संपत्ति को लेकर हुए खुलासे पर भाजपा ने निशाना साधा है। एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, “अगर एक कांस्टेबल के पास इतना पैसा है तो सोचें कि पार्टी आलाकमान सहित टीएमसी नेताओं ने अपने शासन के पिछले एक दशक में क्या किया होगा।”