Lok Sabha Election 2019 से शुरू हुई ममता बनर्जी बनाम जय श्री राम ब्रिगेड की तनातनी धीरे-धीरे तेज होती जा रही है। शनिवार (1 जून) को तकरार का एक और मामला सामने आया। दरअसल पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार के दो मंत्रियों की बैरकपुर निर्वाचन क्षेत्र के कंचरापारा इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग चल रही थी। इसी दौरान वहां जुटी भीड़ ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज भी किया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ज्योतिप्रियो मलिक और तापस रॉय कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, तभी यह घटना हुई। उनके जाने के बाद बीजेपी समर्थकों ने कंचरापारा रेलवे स्टेशन पर करीब 15 मिनट तक ट्रेनों का आवागमन रोक दिया था। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वहां से करीब 17 किमी दूर जगद्दल पुलिस थाने के बाहर धरना भी दिया।

बता दें कि इस हफ्ते ममता बनर्जी की कार को घेरकर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने का भी मामला सामने आया था। इसके बाद नाराज सीएम ने उन्हें बीजेपी के गुंडे कहकर उन पर गाली देने का भी आरोप लगाया था। इस घटना के दूसरे दिन पश्चिम बंगाल पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया था। पिछले महीने की शुरुआत में आरामबाग में भी ममता को ऐसी ही घटना का सामना करना पड़ा था।

National Hindi News, 02 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

“Bihar News Today, 02 June 2019: दिनभर की खास खबरों के लिए क्लिक करें”

कंचरापारा को तृणमूल कांग्रेस से बीजेपी में आए मुकुल रॉय और उनके बेटे शुभ्रांशु रॉय का गढ़ माना जाता है। इधर सियासी तनातनी के बीच ममता बनर्जी ने मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से भी किनारा कर लिया था। बीजेपी ने इस समारोह के लिए उन 50 परिवारों को भी बुलाया जिनके किसी सदस्य को कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मार डाला था।