पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच तकरार के बीच रविवार को राज्यपाल ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था को चिंताजनक करार देते हुए कहा कि राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में 25 उपकुलपतियों की नियुक्ति अनैतिक रूप से हुई है। उन्होंने कहा कि एसससी भर्ती घोटाले से ध्यान हटाने के लिए ये हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सिलीगुड़ी में मीडिया से बात करते हुए विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति पर सवाल उठाए। राज्यपाल ने कहा कि उन्हें विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति के पद से हटाने की कोशिश चल रही है। दरअसल, पश्चिम बंगाल में राज्यपाल को चांसलर पद से हटाने के बाद अब राज्य के निजी विश्वविद्यालयों में विजिटर के तौर पर हटाने के लिए कानून में संशोधन करने की तैयारी कर रही है। इस पद पर राज्य के शिक्षा मंत्री को नियुक्त करने की योजना है।

सोशल मीडिया पर बिफरे लोग: राज्यपाल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जगदीप धनखड़ को आड़े-हाथों लिया है। ट्विटर पर काजा हुसैन (@kaja_hussain27) नाम के यूजर ने लिखा, “राज्यपाल जी, ममता बनर्जी पर हमेशा आरोप मत लगाइए। ममता बनर्जी पर रोज निशाना साधेंगे तो आपकी विश्वसनीयता खत्म हो जाएगी। मैंने आपको किसी भी मुद्दे पर ममता बनर्जी की तारीफ करते नहीं देखा, केवल उन पर आरोप लगाते हैं। वह राज्य की मुख्यमंत्री हैं और उन्हें उचित सम्मान दिया जाना चाहिए।” डेवलेपिंग बंगाल (@DevelopBengal) नाम के यूजर ने लिखा, “धनखड़ जी आप अपने ससुराल में नहीं हैं कि आपकी हर बात का ध्यान रखा जाएगा। यह बंगाल है।”

अभिषेक बनर्जी के बयान की आलोचना: वहीं, दूसरी ओर राज्यपाल धनखड़ ने ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी के न्यायपालिका को लेकर दिए गए बयान की आलोचना की है। रविवार को बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर धनखड़ ने कहा कि राज्य में संवैधानिक संस्थाओं पर हमले हो रहे हैं। न्यायपालिका पर हमला निंदनीय है। इस दौरान उन्होंने अभिषेक बनर्जी का नाम लिए बिना कहा कि सांसद ने रेड लाइन को पार कर दिया है।

राज्यपाल ने कहा कि एक जनसभा में बोलते हुए कहा कि एसएससी घोटाले की सीबीआई जांच का आदेश देने वाले न्यायाधीश पर हमला करना निंदनीय है। जगदीप धनखड़ ने कहा कि वह अभिषेक बनर्जी की टिप्पणियों को गंभीरता से ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव से इस मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए भी कहा है।