पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता (Kolkata) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने विधानसभा की कार्रवाई को अचानक स्थगित होने का आरोप राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर लगाया है। इस पर नाराज होकर राज्यपाल ने बयान देते हुए कहा कि ‘न तो वह रबर स्टांप हैं और न ही पोस्टऑफिस हैं।’ बता दें कि सत्तारूढ़ पार्टी और राज्यपाल के बीच गतिरोध उस समय और भी निचले स्तर पर पहुंच गया जब विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने मंगलवार (03 दिसंबर) को सदन को दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया क्योंकि विधानसभा में जो विधेयक पेश होने थे। बताया जा रहा है कि यह विधेयक के पेश हाने जरुरी थे जिसे अब तक राज्यपाल से मंजूरी नहीं मिली थी।

राज्यपाल ने जताई नाराजगीः इस दावे को राज भवन ने खारिज करते हुए कहा कि यह कुछ ऐसा है जिसे स्वीकार्य नहीं किया जा सकता है। धनखड़ ने एक ट्वीट में कहा, ‘राज्यपाल के तौर पर मैं संविधान का पालन करता हूं और आंख बंदकर के फैसले नहीं ले सकता। मैं ‘न तो रबर स्टांप हूं और न ही पोस्टऑफिस।’

Hindi News Today, 04 December 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

टीएमसी ने लगाया विधेयक पेश नहीं करने का आरोपः मामले में राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने कहा, ‘मैं संविधान के आलोक में विधेयकों की जांच करने और बिना विलंब के काम करने के लिए बाध्य हूं। इस मामले में सरकार की तरफ से देर से हुई है।’ वहीं विधानसभा के अध्यक्ष बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि जो विधेयक पेश होने वाले थे, उन्हें अब तक राज्यपाल से मंजूरी नहीं मिली है।

राज्यपाल और टीएमसी के बीच लगी रहती है खींचतानः बता दें कि राज्यपाल, टीएमसी और सीएम के बीच लगातार बयानबाजी होती रहती हैं। वे एक दूसरे पर आरोप पर आरोप लगाते रहते हैं। हाल में ही राज्यपाल के एक दौरे पर टीएमसी वर्कर्स द्वारा काला झंडा भी दिखाया गया था।