पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक़्त नहीं बचा है और राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है। इस चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं को टिप्स दिये हैं। पिछले हफ्ते हुई पार्टी मीटिंग में पीएम ने पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को प्रचार के दौरान बांग्ला गाना गाने को कहा है।

द इंडियन एक्सप्रेस में छपे कॉलम दिल्ली कॉन्फिडेंशियल के मुताबिक पीएम चाहते हैं कि बीजेपी इस चुनाव में सकारात्मक दिखे। इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने पश्चिम बंगाल के एक वरिष्ठ नेता से कहा कि चुनाव रैलियों में और प्रचार के दौरान दर्शकों को बांधे रखने के लिए आप अपनी प्रतिभा का उपयोग कर सकते हैं और गाना गा सकते हैं। पीएम ने कहा कि मतदाताओं को लुभाने के लिए बंगला गीत गाइए। सूत्रों के मुताबिक भाजपा नेता ने पीएम की यह बात मान ली है।

रविवार को यहां एक रैली के दौरान पीएम मोदी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य के लोगों को ‘‘धोखा देने और अपमानित करने’’ का आरोप लगाया। इस पर, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने पलटवार करते हुए उन्हें ‘‘झूठा’’ करार दिया। राज्य विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने ममता पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जनता की ”दीदी” बनने के बजाय अपने ”भतीजे” की ”बुआ” बनना पसंद किया।

मोदी ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख पर हमला करते हुए कहा, ” आपने बंगाल के उन लोगों को धोखा दिया और अपमान किया, जिन्होंने भरोसा किया था कि वाम शासन के बाद आप परिवर्तन लाएंगी। आपने उनकी उम्मीद और सपनों को चकनाचूर कर दिया।” उन्होंने आरोप लगाया कि बनर्जी ने उन लोगों को नजरअंदाज कर, भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया, जो उन्हें प्यार से ”दीदी” कहते हैं।

गौरतलब है कि भाजपा ममता पर आरोप लगाती रही है कि वह डायमंड हार्बर से सांसद और अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को अगला मुख्यमंत्री बनाने के प्रयास में जुटी हैं। वहीं, यहां से करीब 600 किमी दूर उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में ममता ने मार्च किया और एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी राज्य में ‘‘मतदाताओं को गुमराह करने के लिए झूठ का सहारा ले रहे हैं।’’ राज्य में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं।