पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। ममता बनर्जी ने एसडीओ दफ्तर में पूरी प्रक्रिया के साथ अपना पर्चा भरा। नामांकन दाखिल करने के बाद ममता ने कहा कि नंदीग्राम मेरे लिए नया नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं अपना नाम भूल सकती हूं लेकिन नंदीग्राम का नहीं।

उन्होंने आगे कहा कि नंदीग्राम के मां, भाई, बहनें, मुझे याद रखें और ये याद रखें कि बंगाल में टीएमसी की जीत होगी। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि उन्हें यहां की जनता का आशीर्वाद चाहिए। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सारे समुदाय से एक समान प्यार करती हूं।

बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी भी आज नंदीग्राम पहुंचे और अपने नए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। अधिकारी 12 मार्च को इसी सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

इससे पहले वे पूजा करने शिव मंदिर गई थी। वहां ममता ने शिव भगवान की पूजा-अर्चना की और जलाभिषेक भी किया। वहीं दूसरी ओर रोड शो से पहले बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने हनुमान मंदिर जाकर मत्था टेका। ममता को बाहरी व्यक्ति बताते हुए अधिकारी ने उनपर तंज़ भी कसा है। अधिकारी ने कहा कि ममता बनर्जी नंदीग्राम से अपना वोट तक नहीं डाल सकतीं क्योंकि वो वहां एक बाहरी व्यक्ति हैं।

Live Blog

18:37 (IST)10 Mar 2021
टीएमसी के मंत्री और विधायक बीजेपी में शामिल

टीएमसी के मंत्री और विधायक बच्चू हांसदा और विधायक गौरशंकर दत्त ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। 

17:54 (IST)10 Mar 2021
बंगाली फिल्म स्टार राजश्री राजबंशी और बोनी सेनगुप्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल

बंगाली फिल्म स्टार राजश्री राजबंशी और बोनी सेनगुप्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।

16:52 (IST)10 Mar 2021
मध्यप्रदेश के भाजपा विधायक ने सीएम ममता की खिंचाई की

मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि ममता बनर्जी ने चौराहों पर नमाज़ की अनुमति दी और बांग्लादेशी कट्टरपंथी मुसलमानों के लिए 'धर्म' को अनदेखा किया।

15:55 (IST)10 Mar 2021
ममता बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया


टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने नंदीग्राम विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर बनर्जी ने नंदीग्राम के शिव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।

15:25 (IST)10 Mar 2021
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने दो उम्मीदवारों की सूची जारी की

असम विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तीन उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने दो उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

15:08 (IST)10 Mar 2021
मैं अपना नाम भूल सकती हूं लेकिन नंदीग्राम का नहीं

नंदीग्राम से नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम मेरे लिए नया नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं अपना नाम भूल सकती हूं लेकिन नंदीग्राम का नहीं। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम के मां, भाई, बहनें, मुझे याद रखें और ये याद रखें कि बंगाल में टीएमसी की जीत होगी। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि उन्हें यहां की जनता का आशीर्वाद चाहिए। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सारे समुदाय से एक समान प्यार करती हूं। 

14:38 (IST)10 Mar 2021
ममता के चंडीपाठ पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज

ममता के चंडीपाठ पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि गुजरात चुनाव में मैंने देखा राहुल गांधी मंदिर में पूजा करने लगे, जनेऊ पहनने लगे। अब ममता बनर्जी चंडीपाठ का जाप कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि दीदी चुनाव है इसलिए आप यह कर रही हैं। आपका असली रूप तो बंगाल के हिंदू समाज ने देखा है।

14:10 (IST)10 Mar 2021
ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल कर दिया

पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। ममता बनर्जी ने एसडीओ दफ्तर में पूरी प्रक्रिया के साथ अपना पर्चा भरा। 

13:31 (IST)10 Mar 2021
सुवेंदु अधिकारी ने नामांकन दाखिल करने से पहले ममता पर तंज़ कसा

सुवेंदु अधिकारी ने ममता के नामांकन दाखिल करने से पहले उनपर तंज़ कसा है। अधिकारी ने कहा  कि ममता बनर्जी नंदीग्राम से अपना वोट तक नहीं डाल सकतीं क्योंकि वो वहां एक बाहरी व्यक्ति हैं।

13:13 (IST)10 Mar 2021
ममता बनर्जी को समझ नहीं आ रहा है कि वो मंदिर जाएं या मस्जिद

चुनाव से पहले भाजपा लगातार टीएमसी पर निशाना साध रही है और ममता बनर्जी को घेर रही है। इसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि बंगाल में रोहिंग्या के साथ-साथ ममता बनर्जी भी परेशान हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब ममता बनर्जी को समझ नहीं आ रहा है कि वो मंदिर जाएं या मस्जिद।

12:59 (IST)10 Mar 2021
ममता बनर्जी के पैदल मार्च में कार्यकर्ताओं ने खेला होवे का नारा लगाया

नामांकन भरने से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शिव मंदिर पहुंच चुकी हैं। नामांकन से पहले ममता बनर्जी शिव मंदिर के दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगी। ममता बनर्जी ने मंदिर के परिसर में पहुंचने से पहले पैदल मार्च की। ममता बनर्जी के पैदल मार्च में कार्यकर्ताओं ने खेला होवे का नारा लगाया।

12:48 (IST)10 Mar 2021
शुभेंदु अधिकारी भी नंदीग्राम पहुंच गए हैं

बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी भी नंदीग्राम पहुंच गए हैं और वो अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद हैं और जयश्रीराम के नारे लगाए जा रहे हैं।