पश्चिम बंगाल के वीरभूम से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक अस्पताल में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवती के पेट से ऑपरेशन के दौरान डेढ़ किलो गहने और 60 सिक्के निकाले गए हैं। बताया जा रहा है कि इन आभूषणों में नाक, कान, गला व पैरों के गहने शामिल हैं। परिजनों के मुताबिक, युवती भूख लगने पर घर में रखे गहने निगल जाती थी। फिलहाल ऑपरेशन के बाद उसकी सेहत स्थिर बनी हुई है।

क्या है मामला: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीरभूम के एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम ने मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती रुनी खातून (22) का पेट में तेज दर्द की शिकायत होने पर जांच के के बाद ऑपरेशन करने की बात कही। लेकिन एक घंटे से अधिक समय तक चले ऑपरेशन में डॉक्टर उस वक्त हैरान रह गए जब युवती के पेट से सोने की चेन, अंगूठी, बाला, घड़ी, कान व नाक समेत धातु के कई गहने निकलने शुरू हुए। बताया जा रहा है कि उसके पेट से निकाले गए गहने का वजन एक किलो 680 ग्राम था। युवती के परिजनों का कहना है कि भूख लगने पर वह घर में रखे गहने निगल जाती थी।

National Hindi News 25 July 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बताया जा रहा है कि युवती के पेट से इन सबके अलावा 60 सिक्के भी निकले हैं। परिवार का कहना है कि युवती मानसिक रूप से विक्षिप्त है जो घर में खुली स्टेशनरी की दुकान में जाकर सिक्के व अन्य धातु के सामान खा लेती थी। जिसके चलते उसके पेट में दर्द हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल युवती के सेहत में सुधार में है। लोगों के बीच इस घटना को लेकर काफी चर्चा है।

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 25-07-2019 at 10:44 IST