पश्चिम बंगाल में अब एक और नए विवाद ने जन्म लिया है। विवाद राजधानी कोलकाता के आईटी हब में लगे एक फ्लेक्स से शुरू हुआ है। दरअसल इस फ्लेक्स में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और नोबेल से सम्मानित रबींद्रनाथ टैगोर के साथ-साथ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी फोटो लगाया गया है। सोशल मीडिया पर यह फ्लेक्स वायरल हो गया है, इसके साथ ही इस पर विवाद भी तेज हो गया है।
इस फ्लेक्स को ‘Famous Bengali Legends’ यानी प्रख्यात बंगाली हस्तियां नाम दिया गया है। साल्ट लेक इलाके में सेक्टर 5 में लगे इस फोटो में 19वीं और 20वीं सदी के 13 प्रख्यात चेहरों को जगह दी गई है। इनमें साहित्यकार, स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक-धार्मिक सुधार आंदोलन के नेता, विज्ञान और राजनीति से जुड़ी बड़ी हस्तियां शामिल हैं। इस पोस्टर में आखिरी तस्वीर ममता बनर्जी की लगी है।

फ्लेक्स में राम मोहन रॉय, ईश्वरचंद्र विद्यासागर, बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय, रबींद्रनाथ टैगोर, मधुसूदन दत्त, काजी नजरुल इस्लाम, सत्येंद्रनाथ बोस और जगदीशचंद्र बोस शामिल हैं। इनके अलावा रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, चित्तरंजन दास, बिधानचंद्र रॉय की भी फोटो लगी हैं। एक कॉलेज छात्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘ममता बनर्जी राज्य की सबसे चर्चित नेताओं में शुमार हो सकती हैं लेकिन ऐसी हस्तियों के साथ उनकी तस्वीर लगाना ठीक नहीं है।’
इस संबंध में विवाद के बाद किसी भी तृणमूल कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आई है। राज्य के मंत्री सुजीत बोस ने तो ऐसे किसी पोस्टर की लगने की बात से ही इनकार कर दिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे ऐसे किसी फ्लेक्स के लगने की जानकारी नहीं है। ऐसे में इस पर मैं कैसे कोई प्रतिक्रिया दे सकता हूं।’