पश्चिम बंगाल में जारी सियासी गरमाहट के बीच सीएम ममता बनर्जी ने ईद के दिन बीजेपी पर फिर से हमला बोला है। उन्होंने मुस्लिम सुमदाय के सामने कहा कि त्याग का नाम हिंदू और ईमान का नाम मुसलमान है। जो हमसे टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा, अब यही हमारा नारा है। बीजेपी पर तंज कसते हुए ममता ने लोगों से कहा कि डरो मत जितनी तेजी से उन्होंने ईवीएम पर कब्जा किया है, उतनी ही तेजी से वे यहां से चले भी जाएंगे।
जो हमसे टकराएगा वह चूर-चूर हो जाएगा: ईद के मौके पर कोलकाता में बोलते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘त्याग का नाम है हिंदू, ईमान का नाम है मुसलमान, प्यार का नाम है ईसाई, सिखों का नाम है बलिदान। यह है हमारा प्यारा हिंदुस्तान। इसकी रक्षा हम लोग करेंगे। जो हमसे टकराएगा वह चूर-चूर हो जाएगा। यह हमारा नारा है।’
National Hindi News, 05 June 2019 LIVE Updates: दिन-भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अल्पसंख्यक समुदाय को संबोधित किया: ममता ने शायराना अंदाज में बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूर-ए-खुदा होता है। कभी-कभी जब सूरज उगता है, तो उसकी किरणें बहुत तेज होती हैं लेकिन बाद में वह चली जाती हैं। डरो मत, जितनी तेजी से उन्होंने (बीजेपी) ईवीएम पर कब्जा किया है, उतनी ही तेजी से वे चले जाएंगे।
ट्वीट कर दी थी बधाई: इससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, ‘ईद उल फितर के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। धर्म निजी विश्वास का विषय हो सकता है लेकिन त्यौहार सभी के हैं। आइए इस एकता की भावना को बनाए रखें और शांति एवं सद्भाव के साथ रहें।