पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार (11 अगस्त) को कई दुर्गा पूजा समितियों को आयकर विभाग द्वारा नोटिस जारी करने पर विरोध जताया। उन्होंने केंद्र की आलोचना करते हुए कहा कि त्योहारों पर टैक्स में छूट दी जानी चाहिए। ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) केंद्र में भाजपा की अगुवाई वाली सरकार के इस कदम के विरोध में मंगलवार (13 अगस्त) को शहर में धरने पर बैठेगी।

नहीं चाहते किसी पूजा समिति पर लगे टैक्स: ममता ने ट्वीट किया, ‘आयकर विभाग द्वारा कई दुर्गा पूजा आयोजित करने वाली समितियों को नोटिस जारी किए गए हैं और उनसे टैक्स का भुगतान करने के लिए कहा गया है। हमें अपने सभी राष्ट्रीय त्योहारों पर गर्व है। ये त्योहार सभी के लिए हैं और हम नहीं चाहते हैं कि किसी भी पूजा समिति पर कोई टैक्स लगाया जाए, इससे आयोजकों पर बोझ बढ़ेगा।’

टैक्स लगाने का जताया विरोधः गंगा सागर मेले का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने वार्षिक उत्सव पर टैक्स वापस ले लिया था। ममता बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, ‘बंगाल सरकार ने गंगा सागर मेले में टैक्स वापस ले लिया था। हम दुर्गा पूजा और दुर्गा पूजा समितियों पर टैक्स लगाने का विरोध करते हैं।’

Bihar News Today, 12 August 2019: बिहार की सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”6040274790001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का किया आग्रहः इसके अलावा ममता बनर्जी ने लोगों से 13 अगस्त को कोलकाता के सुबोध मल्लिक स्क्वायर में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया है। ममता बनर्जी ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस बंग जननी विंग 13 अगस्त को सुबोध मल्लिक स्क्वायर (ओपी हिंद सिनेमा) में मंगलवार (13 अगस्त) को सुबह 10 बजे धरने पर बैठेगी। आयोजक, प्रतिभागी और बंगाल को प्यार करने वाले सभी लोग इसमें शामिल हो सकते हैं।’

National Hindi News, 12 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें