लोकसभा चुनाव 2019 से अब तक पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच विवाद कम नहीं हो रहा है। सीएम ममता बनर्जी को घेरने के लिए बीजेपी समर्थक बुधवार (11 सितंबर) को सड़कों पर उतर आए। उन्होंने बिजली की बढ़ी दरों को लेकर जमकर हंगामा काटा। वहीं, पुलिस के साथ भी उनकी तीखी झड़प हुई। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। साथ ही, बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी ले लिया। बताया जा रहा है कि झड़प में कई कार्यकर्ता घायल भी हो गए हैं।

बिजली की बढ़ी दरों को लेकर प्रदर्शन: बता दें कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने कुछ समय पहले बिजली की दरों में इजाफा किया था। इसके बाद से बीजेपी लगातार टैरिफ कम करने की मांग कर रही थी। ममता सरकार ने सुनवाई नहीं की तो बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। उन्होंने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही, बिजली की दरों में कटौती करने के लिए भी कहा।

पुलिस आई तो हंगामा करने लगे कार्यकर्ता: बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान काफी लोग मौजूद थे, जिसका असर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पड़ा। ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को हटाने की कोशिश की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया, जिससे बीजेपी कार्यकर्ता भड़क गए। वे पुलिस भिड़ गए।

National Hindi Khabar, 11 September 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

हिरासत में लिए गए कई लोग: जानकारी के मुताबिक, पुलिस से झड़प के दौरान बीजेपी के कई कार्यकर्ता घायल हो गए। वहीं, कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया। बता दें कि पश्चिम बंगाल में बिजली के टैरिफ में बढ़ोतरी को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है।