पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में भारतीय जनता पार्टी के भीतर बढ़ती कलह खुलकर सामने आ गई है। भाजपा विधायक सुदीप मुखर्जी पर पुरुलिया सदर थाना परिसर में एक पार्टी कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने का आरोप है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिससे जिले भर में हंगामा मच गया है।

भाजपा कार्यकर्ता सूरज शर्मा ने पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा देते हुए मीडिया को बताया, “कल देर रात रेत से लदा एक ट्रैक्टर इलाके से गुजर रहा था। मैंने ट्रैक्टर रोका और तुरंत पुरुलिया सदर थाने को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया। बाद में मुझे लिखित शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया। जब मैं वहां पहुंचा तो पुरुलिया के भाजपा विधायक सुदीप मुखर्जी उसी रेत माफिया गुट के साथ वहां पहुंच गए। उन्होंने मुझे पुलिस स्टेशन से बाहर खींच लिया और पीटना शुरू कर दिया। ईश्वर की कृपा से मैं अभी जीवित हूं। मैं इस समय अस्पताल में भर्ती हूं।”

भाजपा नेताओं ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट

सूरज ने आगे कहा कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व को इस घटना के बारे में पहले ही सूचित कर दिया है। उन्होंने कहा, “अब पार्टी को तय करना है कि वे क्या कार्रवाई करते हैं।” पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है जबकि वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। घटना के बाद, मारपीट का वीडियो वायरल हो गया है, जिससे भाजपा की पुरुलिया इकाई में अंदरूनी कलह और गुटबाजी की बहस तेज़ हो गई है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि पार्टी के पुरुलिया संगठन में पिछले कुछ समय से आंतरिक प्रतिद्वंद्विता और गुटीय तनाव पनप रहा है।

पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स

बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू पर हुए हमले की एनआईए से जांच कराने का अनुरोध

कलकत्ता हाईकोर्ट में बृहस्पतिवार को एक याचिका दायर कर उत्तर बंगाल के नागराकाटा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद खगेन मुर्मू पर हुए हमले की एनआईए से जांच कराने का अनुरोध किया गया है। जलपाईगुड़ी जिले में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित नागराकाटा के दौरे के दौरान भीड़ के हमले में मुर्मू और भाजपा विधायक शंकर घोष घायल हो गए थे। न्यायमूर्ति कौशिक चंदा की अदालत ने एनआईए से जांच के अनुरोध वाली याचिका को सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया। याचिकाकर्ता के वकील अनिंद्य सुंदर दास ने कहा कि मामले की सुनवाई 14 अक्टूबर को होने की संभावना है। याचिकाकर्ता के वकील सायन चट्टोपाध्याय ने अनुसूचित जाति (एससी)/अनुसूचित जनजाति (एसटी) अधिनियम के तहत मामला शुरू करने का निर्देश देने का अनुरोध किया, क्योंकि मुर्मू एसटी समुदाय से हैं।

पढ़ें- घायल बीजेपी सांसद खागेन मुर्मू से मिलने के बाद बोलीं ममता बनर्जी

(भाषा से इनपुट के साथ)