पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक देबेंद्र नाथ रे सोमवार (13 जुलाई, 2020) सुबह उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में अपने घर के पास मृत पाए गए। परिवार का आरोप है कि उनकी हत्या की गई है। बता दें कि विधायक का शव जिले के हेमताबाद में उनके घर के पास एक दुकान की बालकनी में फंदे से झूलता हुआ मिला। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। रे ने साल 2016 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के टिकट पर हेमताबाद से बंगाल विधानसभा चुनाव जीता था। मगर अगले साल वो भाजपा में शामिल हो गए।
विधायक की मौत पर भाजपा ने सख्त नाराजगी जाहिर की है। भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि हम हेमताबाद के भाजपा विधायक देबेंद्र नाथ की हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं। तृणमूल कांग्रेस इस हत्या के पीछे है और उसने इसे आत्महत्या जैसा बना दिया है। मैं पश्चिम बंगाल की सीएम से अनुरोध करता हूं कि हत्या के पीछे की सच्चाई जानने के लिए सीबीआई जांच का आदेश दें।
Bihar, Jharkhand Coronavirus LIVE Updates
हत्या मामले में सोशल मीडिया यूजर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक अध्यक्ष रणजीत सावरकर @RanjitSavarkar ने भी ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल में आगामी चुनाव में हार से डरी सत्ताधारी पार्टी लोकतंत्र का गला घोंट रही। उत्तर दिनाजपुर में आरक्षित सीट हेमताबाद के भाजपा विधायक देवेन्द्र नाथ रे का शव उनके गांव के घर के पास बिंदाल में लटका मिला। लोगों का स्पष्ट मत है कि उन्हें पहले मारा गया और फिर लटका दिया गया।
एक यूजर @HumIndiaWalehai लिखते हैं, ‘ठीक वैसे ही जैसे सुशांत की बॉलीवुड माफियाओं ने हत्या कर दी थी। यह हत्या को आत्महत्या के रूप में दिखाने का चलन बन रहा है।’ बिल्लू @smellybilla नाम से ट्वीटर यूजर लिखते हैं, ‘वसीम बारी के बाद… पश्चिम बंगाल में भाजपा राजनेताओं की हत्या?? यह कम्युनिस्ट और इस्लामिक शासित राज्य है।’
पल्लव शर्मा @Pallavinlab लिखते हैं, ‘अगर किसी विधायक को इस तरह से मारा जा सकता है तो सोचिए पश्चिम बंगाल में आपका और मेरा जीवन का क्या मूल्य है?? मोदी जी हमें बचाओ। हम इस तरह से मरना नहीं चाहते।’