बिहार के सीमावर्ती जिले के किशनगंज के एक थानेदार की कुछ लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी। थानेदार अश्विनी कुमार वाहन चोरी के एक मामले में पश्चिम बंगाल में रेड मारने गए थे। इस दौरान गांव के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में अश्विनी बुरी तरह घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।
अश्विनी कुमार वाहन चोरी के एक मामले की जांच कर रहे थे। इस दौरान उन्हें पता चला कि अपराधियों का कनेक्शन पश्चिम बंगाल से जुड़ा है। जिसके बाद उन्होने बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के पंजीपाड़ा थाने को सूचना दी और इलाके में छापेमारी की। इस दौरान पनतापाड़ा गांव में भीड़ ने अपराधियों के बचाव में पुलिस पर हमला कर दिया और थानेदार को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। बंगाल पुलिस पर आरोप है कि सूचना के बावजूद उन्होने बिहार पुलिस की टीम को कोई सहयोग नहीं किया।
अश्विनी कुमार कि टीम पर जब हमला हुआ उस वक़्त उनके साथ थाने की पूरी टीम थी। घटना शुक्रवार-शनिवार रात 2 बजे के आसपास की है। बताया जा रहा है कि रात में ही अश्वनी कुमार बंगाल के स्थानीय थाने भी पहुंचे। तो वहां थाना प्रभारी ने बोल दिया कि ओडीओ उनके साथ जाएगा।
ओडीओ ने बोला कि आप जाइए, हम आते हैं। ऐसे में अश्वनी कुमार गांव अकेले ही पहुंच गए। इसके बाद गांव वालों ने लाठी, डंडे और पत्थर से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनपर गोलीबारी भी हुई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक रात के अंधेरे में अपराधियों ने पुलिस को घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस दौरान थानेदार को गोलियां भी लगी। थानेदार के शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए इस्लामपुर ले जाया गया है।