पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रैली में भाजपा का दामन थामने वाले बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। गृह मंत्रालय ने बुधवार (10 मार्च, 2021) को इस संबंध में एक आदेश जारी किया। चक्रवर्ती को अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) सुरक्षा कवर मुहैया कराएगा। सूत्रों ने बताया कि मिथुन को बंगाल में कथित तौर पर भाजपा नेताओं को निशाना बनाए जाने के मद्देनजर ये सुरक्षा दी गई है।

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर बीते दिनों कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में पीएम की रैली में भगवा दल में शामिल हुए थे। तब मिथुन ने कहा था, ‘मैं असली कोबरा हूं। डसूंगा तो तुम फोटो बन जाओगे। मैं जोलधरा सांप नहीं हूं, बेलेबोरा सांप भी नहीं, मैं कोबरा हूं। एक बाइट में ही काम तमाम कर दूंगा।’ मालूम हो कि Y+ कैटेगरी की सुरक्षा के तहत अब 11 कमांडो का दस्ता मिथुन की सुरक्षा करेगा। इसके अलावा 55 सुरक्षाकर्मियों की एक टीम उनके निवास स्थान और आसपास तैनात होगी।

भाजपा में शामिल होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता ने कहा था कि ममता की टीएमसी में शामिल होकर एक गलती की थी, जिसने उन्हें 2014 में राज्यसभा भेजा था। तब मोदी की रैली में उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता था, लेकिन कभी भी इतनी बड़ी रैली का हिस्सा बनने का सपना नहीं देखा था, जिसे दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किया जाना है। मैं हमारे समाज के गरीब तबके के लिए काम करना चाहता था और वह इच्छा अब पूरी होगी।’

उल्लेखनीय है कि चक्रवर्ती कोलकाता के प्रतिष्ठित स्कॉटिश चर्च कॉलेज के छात्र रहे हैं, जहां से सुभाष चंद्र बोस, नेपाल के प्रथम प्रधानमंत्री बी पी कोइराला और असम के पहले मुख्यमंत्री गोपीनाथ बारदोलोई ने भी पढ़ाई की थी। चक्रवर्ती 1980 के दशक में बॉलीवुड और पूर्व सोवियत संघ जैसे विदेशी फिल्म बाजारों में एक लोकप्रिय नाम बन गए थे, जब उन्होंने कई एक्शन फिल्मों, पारिवारिक फिल्मों और संगीत पर आधारित फिल्मों में अभिनय किया था। बॉक्स ऑफिस पर उनकी हिट फिल्मों में ‘डिस्को डांसर’, ‘कसम पैदा करने वाले की’ आदि थीं। (एजेंसी इनपुट सहति)