पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांथी में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। मोदी की इस रैली के दौरान शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी भी शामिल हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो युवा पहली बार अपना वोट डाल रहे हैं, उनके लिए ये चुनाव काफी अहम है। बंगाल में अब असली परिवर्तन की जरूरत है, जो सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है। पीएम ने कहा कि दो मई को दीदी की विदाई तय है, ममता दीदी आजकल मेदिनीपुर में आकर बहाने बना रही है। रैली में पीएम मोदी ने कहा कि यह आंदोलन की धरती है। हर तरफ एक ही आवाज, दो मई- दीदी गई। उन्होंने कहा “टीएसमी के पाप का घड़ा भर चुका है दीदी…”

पीएम मोदी ने कहा कि ममता दीदी, आज बंगाल के लोग आपसे पूछ रहे हैं कि लोगों की अनाज किसने लूटा। मोदी ने कहा कि चुनाव आने पर दीदी सरकार द्वारे-द्वारे की बात करती है, यही खेला है। उन्होंने कहा कि बंगाल का बच्चा-बच्चा ममता दीदी का खेला समझ गया है और 2 मई को दीदी को द्वार दिखा जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज़ादी की लड़ाई के हर नायक-नायिका को सम्मान देने के लिए पूरा देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आज़ादी के 75 साल के उत्सव में पश्चिम बंगाल का विशेष महत्व है। आज़ादी की लड़ाई में दिए गए हर योगदान को भावी पीढ़ी तक पहुंचाना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है।

पीएम मोदी ने कहा कि दीदी आजकल मेदिनीपुर में आकर बार-बार बहाने बना रही हैं, दीदी उन बहनों और परिवारों को जवाब नहीं दे पाई जिनको पहले अंफान ने तबाह किया और फिर तृणमूल के टोलाबाजों ने लूट लिया। उन्होंने कहा कि बंगाल के कोने से कोने से अब एक ही आवाज़ आ रही है, बंगाल के हर घर से एक ही आवाज़ आ रही है, बंगाल के हर मुख से एक ही आवाज़ आ रही है कि 2 मई दीदी जाछे और आसोल परिवर्तन आछे।

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल का किसान भूल नहीं सकता कि कैसे दीदी ने निर्ममता दिखाई है। दीदी ने आपको पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित रखा। मोदी ने कहा “पश्चिम बंगाल में डबल इंजल की सरकार बनेगी इसका लाभ मेदिनीपुर के हर परिवार को होने वाला है। यहां के हर किसानों को हर मछुवारे को होने वाला है।”

पीएम मोदी ने कहा कि दीदी ने दस वर्षों तक शासन किया है। अब लोग उनसे हिसाब मांग रहे हैं तो वह हिसाब नहीं दे रही है। हिसाब मांगने पर गाली दे रही है। मोदी ने कहा “टीएमसी के लोग झूठ और प्रंपच पर उतर आये हैं। जिस नंदीग्राम के लोगों ने आपको सम्मान दिया। आपको यहां तक पहुंचाया उस नंदीग्राम के लोगों को आपने अपमान किया है।”