पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक़्त नहीं बचा है। जैसे जैसे चुनाव पास आ रहे हैं राज्य में सियासत ज़ोर पकड़ रही है। इस विधानसभा चुनाव में सभी की नज़रें नंदीग्राम पर होंगी। यहां से प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी अपने राजनीतिक दांव लगाएंगे। बीजेपी ने सुवेंदु अधिकारी को नाक का सवाल बना लिया है और नंदीग्राम में प्रचार के लिए कई स्टार प्रचारकों को उतारा है।
सुवेंदु अधिकारी बुधवार को दीग्राम के टेंगुआ मोड़ में रोड शो भी कर रहे हैं। यह रोड शो जानकीनाथ मंदिर तक किया जाएगा। अधिकारी के ऑफिस ने बताया है कि सुवेंदु 12 मार्च को नॉमिनेशन फ़ाइल करने वाले हैं और इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और स्मृति ईरानी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर और पूर्व टीएमसी राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती सुवेंदु अधिकारी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
Actor Mithun Chakraborty, who recently joined BJP, will campaign for Suvendu Adhikari in Nandigram, West Bengal. Chakraborty, Union Ministers Smriti Irani and Dharmendra Pradhan will accompany Adhikari for his nomination on March 12: Office of Suvendu Adhikari
— ANI (@ANI) March 10, 2021
नंदीग्राम सीट पर मिथुन चक्रवर्ती के अलावा बीजेपी के कई बड़े नेता भी प्रचार में हिस्सा ले सकते हैं। मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी से पहले लंबे समय तक लेफ्ट के समर्थक रहे और टीएमसी के टिकट पर राज्यसभा भी जा चुके हैं। मिथुन ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए चुनाव प्रचार किया था। उन्होंने मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र में प्रणव के लिए प्रचार किया था।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार दोपहर 2:30 बजे एसडीओ के दफ्तर में नामांकन भरेंगी। ममता बनर्जी नामांकन करने से पहले नंदीग्राम में शिव मंदिर जाएंगी और उसके बाद एक मार्च करेंगी। कुछ कार्यकर्ताओ से मुलाकात भी करेंगी। इसके बाद हेलिकॉप्टर से हल्दिया के लिए रवाना होंगी।
वहां नामांकन करने के बाद ममता बनर्जी नंदीग्राम वापस आएंगी और 11 मार्च को महाशिवरात्रि की पूजा के बाद घोषणा पत्र जारी करेंगी। इसके बाद कोलकाता लौट आएंगी। इसके अलावा सीपीएम भी आज शाम को नंदीग्राम सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है।