शादी के सीजन में कई शादियां सुर्खियां बटोर रही हैं। कोई नेग के पैसे से स्कूल के विकास की अनूठी पहल को लेकर तो कोई व्हाट्सएप वाली डिजाइन को लेकर। ऐसे में ही उत्तर प्रदेश के वाराणसी के एक कपल का भी वेडिंग कार्ड काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल इस शादी के कार्ड में अयोध्या में भगवान राम के प्रस्तावित मंदिर की तस्वीर छपी है।
27 जनवरी को है शादी: दरअसल ये शादी का कार्ड मयंक और स्वाति का है। जिनकी शादी 27 जनवरी को है। इस वेडिंग कार्ड में भगवान राम के प्रस्तावित मंदिर की फोटो छपी है। कार्ड के पीछे पीएम मोदी ने जो कार्य बनारस में किए हैं उनका भी जिक्र है। गौरतलब है कि शादी का बुलावा पीएम मोदी से लेकर सभी राज्यों के सीएम को भेजा जा रहा है।

संकल्प के चलते छपवाया गया प्रस्तावित राम मंदिर: बता दें कि मयंक एक समाजिक संगठन से भी जुड़े हैं। संगठन के द्वारा किसी की भी शादी होती है तो उससे एक संकल्प लिया जाता है। इस संकल्प और संदेश को शादी के कार्ड पर संगठन द्वारा छपवाया जाता है। इस कड़ी में इस बार संकल्प लिया गया कि भगवान राम का मंदिर अयोध्या में बने। इसके साथ ही ये भी संदेश दिया गया है कि पीएम मोदी के कार्यकाल में काशी में कितना विकास हुआ।
इंजीनियर है स्वाति: एक तरफ जहां मयंक मैथ्स टीचर हैं तो वहीं दूसरी ओर स्वाति इंजीनियर है। इस कार्ड पर स्वाति ने बताया कि उन्हें ये कार्ड काफी पसंद आया। इसके साथ ही उन्होंने जितने भी लोगों को ये कार्ड भेजा है वो सभी उसकी तारीफ कर रहे हैं।
बॉलीवुड सेलेब्स को भी है बुलावा: बता दें कि शादी का ये कार्ड विशाल भारत संस्थान द्वारा छपवाया गया है। इस कार्ड के बारे में संस्थापक राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था से जुड़े हुए किसी भी व्यक्ति की शादी के साथ उसे एक संकल्प दिलाया जाता है और उस संकल्प के मुताबिक कार्ड छपवाया जाता है। वहीं इस कार्ड को राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान को भी भेजा गया है।