Weather Report: उत्तर भारत इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है। आसमान से बरसती आग और लू के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश का प्रयागराज शहर इस सीजन का सबसे गर्म दिन का गवाह बना। प्रयागराज 48.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे मई महीने का सबसे गर्म दिन रहा। वहीं दिल्ली और एनसीआर के आसपास शहरों नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम आदि का तापमान भी 45 डिग्री के पार पहुंच गया। हालांकि कहा जा रहा है कि 1 जून के बाद के लोगों को गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिल सकती है। गुजरात मौसम विभाग के निदेशक जयंत सरकार ने कहा, ‘अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है, फिलहाल गर्म हवाओं के कहर को लेकर कोई चेतावनी नहीं है। दो दिनों बाद तापमान में कमी की उम्मीद है।मॉनसून 6 जून तक केरल पहुंचेगा इसके बाद यह उत्तर की तरफ बढ़ेगा।’

प्रयागराज रहा सबसे गर्म दिन: बता दें कि 1994 में 30 मई को प्रयागराज में अधिकतम तापमान 48.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। लेकिन गुरुवार को तापमान 25 सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 48.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इस भीषण गर्मी के चलते प्रयागराग की सड़कों पर दिन भर सन्नाटा पसरा रहा।

National Hindi News, 31 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का हाल: देश की राजधानी दिल्ली भी गर्मी के प्रकोप से दो-चार हो रही है। बताया जा रहा है कि लोगों को अगले दो-तीन दिन तक भीषण गर्मी और शुष्क मौसम से राहत नहीं मिलने वाली है। निजी मौसम एजेंसी स्काईमेटकी माने तो मई के बाद भी कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और दिल्ली-एनसीआर में लू चलने की पूरी संभावना है।

कितना रहा तापमान: दिल्ली और एनसीआर के शहरों नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद आदि में तापमान गुरुवार को 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था। बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिन दिनों गर्मी का प्रकोप ऐसा ही जारी रहेगा।