दिल्ली- Weather Update: राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी और लू से अब थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जाती जा रही है। सोमवार रात चली तेज हवाओं के बाद आज मंगलवार को देश कई इलाकों में में पारा गिर सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव और यूपी, हरियाणा सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार को धूल भरी आंधी चलेगी, जिससे लोगों को प्रचंड गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। इस दौरान सुबह से ही आसमान पर बादल छाए रहने और शाम को कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से गर्मी और लू से लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना पड़ा है। राजस्थान में तो पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।
National Hindi News, 04 June 2019 LIVE Updates: दिन-भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में 4 जून से 7 जून के बीच धूल भरी आंधी और हल्की बूंदा-बांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। आने वाले तीन दिनों में दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम खुशनुमा बना रहेगा। इसके अलावा आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटों के अंदर उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ हल्की बारिश होगी। जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी। हालांकि राजस्थान के अधिकांश हिस्से अभी भी गर्मी से परेशान रहेंगे।
बताया जा रहा है कि 4, 5 और 6 जून को तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। इन दो दिनों में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हालांकि मौसम विभाग ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए अभी भी रेड अलर्ट जारी कर रखा है। यहां मौसम से हाल-फिलहाल में राहत मिलते नहीं दिख रही है। बता दे कि भारत में मानसून की आधिकारिक एंट्री केरल से 6 जून से होनी है।