मौसम विभाग ने मुंबई में शनिवार ( 3 अगस्त) देर रात और रविवार ( 4 अगस्त) को भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। भारतीय मौसम विभाग के मुंबई कार्यालय में मौसमविज्ञान के उप महानिदेशक के.एस. होसालिकर ने ट्वीट किया ,‘‘खाड़ी के ऊपर बन रहे कम दबाव के क्षेत्र की वजह से शनिवार रात और रविवार को मुंबई में भारी बारिश की संभावना है। इसके मद्देनजर पश्चिमी तट सहित इलाके में अलर्ट जारी किया गया है।’’
43.4 मिलीमीटर दर्ज की गई बारिशः मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक मौसम विभाग के सांताक्रूज केंद्र पर शुक्रवार ( 2 अगस्त) को सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान 43.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसी अवधि में दक्षिण मुंबई के कोलाबा स्थित मौसम केंद्र पर 21.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
दिल्ली एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारीःवहीं मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार से दिल्ली-एनसीआर में बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। मौसम विभाग द्वारा दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश को लेकर शुक्रवार और शनिवार के लिए ऑरेंज अलर्ट किया है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर पूरे एक हफ्ते तक बने रहने के आसार हैं।
National Hindi News, 02 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
इन शहरों में भारी बारिश की आशंकाः मौसम विभाग द्वारा महाराष्ट्र के रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं निजी एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक झारखंड और बिहार के कई इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को एक बार फिर भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते वहां का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गुजरात के वडोदरा में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। भारी बारिश में फंसे लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों की मदद ली जा रही है।