Weather Report: दिल्ली समेत देश के तमाम हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। गर्म हवा के थपेड़ों से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इस बीच दक्षिणी दिल्ली स्थित संत नगर राजा धीर सेन मार्ग पार्क के पास बुधवार (29 मई) को एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि अधेड़ की मौत ज्यादा गर्मी के कारण हुई है। गौरतलब है कि बुधवार को दिल्ली का तापमान 45 डिग्री तक भी पहुंच गया था। बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने लू के प्रकोप को देखते हुए अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 29 मई को महाराष्ट्र के वीरभद्र में सर्वाधिक 48 डिग्री तक तापमान पहुंच गया था।

National Hindi News, 30 May 2019 LIVE Updates: दिनभर के बड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें 

गर्मी का कहर: मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान का चुरू इस मौसम का सबसे ज्यादा गर्म स्थान रहा। यहां अब तक का सर्वाधिक 47.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं तेलंगाना के रामागुंडम में मंगलवार को तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। जबकि देश की राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने बुधवार को अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया। बताया जा रहा है कि दिल्ली में अगले तीन दिनों में तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। इसके देश के दूसरे हिस्सों राजस्थान, ओडिशा, हरियाणा, पंजाब,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, और बुंदेलखंड क्षेत्र लू की चपेट में है।

गर्मी से मौत: बता दें कि गर्मी का कहर इस कदर है कि लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो देशभर में लू और भीषण गर्मी से अब तक करीब 54 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले तेलंगाना में ही अब तक 30 से अधिक की मौतें हो चुकी है। गर्मी का असर उत्तर भारत में भी दिखने लगा है।

दिल्ली में गर्मी से अधेड़ की मौत: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना के पास संत नगर राजा धीर सेन मार्ग पार्क के नजदीक 29 मई को अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने तक मौत का सही कारण नहीं पता लगा है, लेकिन लोगों का कहना है कि उसकी मौत गर्मी के चलते हुई है।