मौसम विभाग के अनुसार, कर्नाटक में 15 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर तक भारी बारिश के आसार हैं। विभाग के अनुसार, 15 और 16 अक्टूबर को कर्नाटक में अलग अलग जगह बारिश होगी, वहीं 17 से 19 अक्टूबर तक तटीय कर्नाटक में बारिश के आसार हैं। वहीं मुंबई में कह जगह पर बिजली की गड़गड़ाहट के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है।
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। खासकर तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में हालात काफी गंभीर हैं। तीनों राज्यों के कई इलाके बाढ़ ग्रस्त नजर आ रहे हैं। तीनों राज्यों में भारी बारिश के चलते अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें तेलंगाना में 15, आंध्र प्रदेश में 10 और महाराष्ट्र में 6 लोग शामिल हैं। मुंबई और पुणे में जमकर बादल बरस रहे हैं और महाराष्ट्र के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र के पश्चिमी इलाकों में आज और कल भारी बारिश का अनुमान है। तेलंगाना के ऊपर बन रहे एक कम दाब के क्षेत्र के चलते महाराष्ट्र में बारिश हो सकती है। महाराष्ट्र के जो इलाके बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित रहेंगे उनमें मुंबई, थाणे, पालघर, रत्नागिरी, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, धुले, नासिक, पुणे, कोल्हापुर, सतारा, सांगली, सोलापुर, परभानी, बीड, ओसमनाबाद, नागपुर और वर्धा शामिल हैं। मौसम विभाग ने मुंबई, थाणे और रायगढ़ के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि इन शहरों के अलग-अलग इलाकों में गरज, तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी और बारिश होगी। इसके अलावा सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर बाढ़ से राहत बचाव कार्यों के लिए फंड की मांग की है। पत्र में केसीआर ने कहा है कि तेलंगाना को भारी बारिश से 5000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते पूर्वोत्तर भारत में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
हैदराबाद में बीते 24 घंटों के दौरान 192 मिलीमीटर बारिश हुई है। इस दौरान सबसे अधिक बारिश वाले शहरों की सूची में हैदराबाद सबसे ऊपर रहा।
दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश हो रही है। तटीय दक्षिण गुजरात में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होना की संभावना है। इधर भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को कोंकण के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते कुछ इलाकों में दूरसंचार सेवाएं बाधित हुई हैं। दरअसल वोडाफोन आइडिया के सब्सक्राइबर्स को कनेक्टिविटी की समस्या झेलनी पड़ रही है।
कर्नाटक में हो रही भारी बारिश से राज्य में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। राज्य के कई बांधों में जल स्तर बढ़ जाने के चलते पानी छोड़ा गया है, जिससे स्थिति और खराब हो गई है।
पूर्वानुमान है कि आज और कल मुंबई, थाणे, पालघर, रत्नागिरी, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, धुले, नासिक, पुणे, कोल्हापुर, सतारा, सांगली, सोलापुर, परभणी, बीड, उस्मानाबाद, नागपुर और वर्धा जिलों में बारिश होगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए बृहस्पतिवार को एक अभियान शुरू किया और लोगों से अनुरोध किया कि वे यातायात सिग्नल पर रुकने के दौरान अपनी गाड़ी का इंजन बंद कर दें। ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में एक करोड़ गाड़ियां पंजीकृत हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर 30-40 लाख गाड़ियां हर दिन सड़कों पर उतरती हैं और यातायात सिग्नल पर रुकने के दौरान गाड़ी का इंजन चालू रहता है तो यह शहर के वायु प्रदूषण को बढ़ाता है।
तेलंगाना में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। राजधानी हैदराबाद के कई इलाकों में पानी भर गया है और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। राज्य में नदियां खतरे के निशान से ऊप बह रही हैं।
महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहां रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए NDRF की दो टीमें तैनात की गई हैं। इनमें एक टीम को लातूर में और दूसरी टीम को सोलापुर में तैनात किया गया है।
पिछले 15 दिनों में देश के दक्षिण मध्य भागों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में बारिश सामान्य के करीब रही। उत्तर भारत में इस दौरान बारिश सामान्य से जीरो फीसदी रही, यानी बारिश बिल्कुल भी दर्ज नहीं की गई। वीडियो के जरिए जानिए कैसा रहेगा देश के मौसम का हाल-
नवी मुंबई में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश के संकेत दिए थे। 16 अक्टूबर तक रुकरुक कर बारिश होती रहेगी।
मुंबई में बुधवार रातभर भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने से कुछ निचले इलाकों में जलभराव हो गया। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मुंबई में रातभर भारी बारिश के कारण हिंदमाता, किंग्स सर्कल और कालाचौकी जैसे कुछ इलाकों में पानी भर गया। सूत्रों ने बताया कि हालांकि सुबह बारिश कम हो गई, जिसके कारण सड़कों पर भरा पानी भी कम हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण सार्वजनिक परिवहन सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं हैं और बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं यातायात (बेस्ट) की बसें और स्थानीय ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को सुबह दस बजे तक पिछले 24 घंटे में 106.01 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसी अवधि में पूर्वी उपनगरों में 69.18 मिमी और पश्चिमी उपनगरों में 58.36 मिमी बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार 64.5 मिमी से 115.5 मिमी को ‘भारी बारिश’ माना जाता है और 115.6 मिमी से 204.4 मिमी बारिश को ‘बहुत भारी’ की श्रेणी में माना जाता है।
इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि इस वर्ष ला नीना की स्थितियों की वजह से सर्दी अधिक हो सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘चूंकि ला नीना की स्थिति कमजोर है, इसलिए हम इस वर्ष ज्यादा ठंड की उम्मीद कर सकते हैं। अगर शीत लहर की स्थिति के लिए बड़े कारक पर विचार करें तो अल नीनो और ला नीना बड़ी भूमिका निभाते हैं।’ वह राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की तरफ से ‘शीत लहर के खतरे में कमी’ पर आयोजित वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘शीत लहर की स्थिति के लिए ला नीना अनुकूल होता है जबकि अल नीनो की स्थिति इसके लिए सहायक नहीं होती।’’ सर्दियों में वायु प्रदूषण के उच्च स्तर से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों की निगरानी के लिए दिल्ली सचिवालय में 10 सदस्यीय विशेषज्ञ दल के साथ एक ‘ग्रीन वार रूम’ स्थापित किया गया है।
पुणे में पिछले कई घंटों तक जोरदार बारिश के बाद शहर के सिंहगढ़ रोड पर दलभराव हो गया है। सड़क पानी भरने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दूसरे इलाकों में भी जलभराव की खबरें हैं।