Weather forecast Today: जुलाई की शुरुआत में देश के अधिकांश इलाकों में बादल जमकर बरसे थे, लेकिन फिर सुस्त मॉनसून का दौर शुरू गया। मौसम विभाग ने देश के अधिकांश राज्यों में बुधवार (31 जुलाई) को हल्की बारिश और उमस में कमी के आसार जताए हैं। दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार समेत कई राज्यों में शाम तक गरज के साथ बौछारों की संभावना जताई गई है। जानिए कैसा है अलग-अलग राज्यों का हाल…
उत्तराखंड-हिमाचल में कभी धूप, कभी बारिशः पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बुधवार को अधिकांश इलाकों में बादलों के साथ सूरज की लुकाछिपी देखने को मिल सकती है। हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस और उत्तराखंड में लगभग 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिनभर हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है। बीच-बीच में धूप भी निकल सकती है।
National Hindi News, 31 July 2019 LIVE Updates: यहां क्लिक कर पढ़ें आज की बड़ी खबरें
बिहार में बाढ़ के बाद राहत के आसारः बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए बिहार में अब थोड़ी राहत के आसार मिले हैं। हालांकि बाढ़ की वजह से जमे पानी के स्तर में गिरावट के बाद बीमारियों से निपटना बड़ी चुनौती रहेगा। पटना समेत आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादलों का साया है। न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। राज्य में अधिकांश शहरों का तापमान 24 से 27 डिग्री के लगभग रहा।

दिल्ली-एनसीआरः देश की राजधानी दिल्ली और नोएडा, गुड़गांव, गाजियाबाद समेत आसपास के इलाकों में बुधवार (31 जुलाई) को अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के लगभग रहने की संभावना है। हालांकि हल्की बारिश के चलते उमस से राहत मिल सकती है।
यूपी में उमस बढ़ने की आशंकाः मॉनसून एक बार फिर कमजोर पड़ने से मौसम में उमस बढ़ सकती है। हालांकि राज्य में कुछ इलाकों में रूक-रूक कर रिमझिम बारिश होने की संभावना है। मध्य और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

एमपी में ऐसे मौसम के आसारः राज्य के अधिकांश जिलों में कई दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। बुधवार को सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बीते 24 घंटों में भोपाल में 166.5 मिमी और खंडवा में 163 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान लगभग 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया।
Bihar News Today, 31 July 2019: बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारीः राज्य में पिछले कुछ दिनों से चल रहा तेज बारिश का दौर अभी भी जारी रहने की संभावना है। अगले 24 घंटों में भी प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। बीते 24 घंटों में कई इलाकों में 4 सेमी तक बारिश हुई है।

