देश की राजधानी दिल्ली में एक सिख फैशन डिजाइनर और उनके दोस्तों के साथ पहनावे के चलते दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था। रेस्तरां के मालिक ने आरोपी मैनेजर को बाहर निकाल दिया। इतना ही नहीं पीड़ितों ने रेस्तरां के मालिक के सामने 100 गरीब बच्चों को लंगर खिलाने की शर्त भी रखी, जिसे मान लिया गया। मामला ‘वी कुतुब’ नाम के एक रेस्तरां का है। पीड़ित परम साहिब ने जब अपने साथ हुए बुरे व्यवहार की शिकायत इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये की थी, घटना की जानकारी वायरल होने के बाद रेस्तरां ने दोषी कर्मचारियों पर एक्शन लिया।

‘मुझसे कहा- सिखों को लाउंज में एंट्री नहीं देते’: परम की शिकायत के मुताबिक शनिवार (7 सितंबर) को वो अपने दोस्तों के साथ रेस्तरां गए थे। उनका आरोप है, ‘वहां मुझे सरदार होने की वजह से एंट्री नहीं दी गई। उन्हें मेरी बढ़ी हुई दाढ़ी, पिंक पटका और पिंक शर्ट पर आपत्ति थी। काउंटर पर बैठे एक शख्स ने मेरी महिला दोस्तों के साथ भी बदतमीजी की। उसने कहा कि वो सिख लोगों को लाउंज में एंट्री नहीं देते, इसके बाद कहा कि उसे मेरी पिंक शर्ट पसंद नहीं थी।’

100 गरीब बच्चों को खिलाएंगे लंगरः परम के मुताबिक उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल होने के बाद रेस्तरां के मालिक ने उनसे संपर्क कर घटना पर दुख जताया और अपनी गलती मान ली। इसके साथ ही आरोपी मैनेजर को भी निकाल दिया गया। इसके साथ ही परम ने बताया कि उन्होंने रेस्तरां मालिक के सामने शर्त रखी थी कि इस गलती के लिए वो 100 गरीब बच्चों को लंगर खिलाएंगे। इस शर्त को भी मान लिया गया है।

National Hindi Khabar, 11 September 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

गौरतलब है कि परम की इंस्टाग्राम पोस्ट पर लोगों ने रेस्तरां के प्रति गुस्सा जाहिर किया था। यह पोस्ट बेहद तेजी से वायरल हुई। इसके बाद रेस्तरां मालिक को बदनामी का अहसास हुआ और उन्होंने माफी मांग ली। परम ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर रेस्तरां मालिक का माफीनामा भी शेयर किया है।