शादी के जश्न में होने वाली फायरिंग में अप्रिय घटनाएं होने के कई मामले सामने आए हैं। इस बार दूल्हा ही फायरिंग की चपेट में आ गया। जिस वक्त यह घटना हुई, दूल्हा बारातियों की भीड़ में कई लोगों से घिरा हुआ था। उसके पास खड़े शख्स ने फायरिंग की, जिसमें वो घायल हो गया।
यह हादसा हरियाणा के हिसार में हुई। हादसे का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने पोस्ट किया है। वीडियो में दिखता है कि दूल्हा कई लोगों की भीड़ में घिरा हुआ है। उनमें से एक शख्स ने पिस्तौल ले रखी थी। हालांकि, गोली चलाते वक्त उस शख्स का बैलेंस बिगड़ा और गोली दूल्हे की तरफ चली गई। गोली चलने के बाद दूल्हा नीचे गिरता हुआ नजर आता है। इस हादसे में दूल्हा कथित तौर पर घायल हो गया। हिसार के एसएचओ मंदीप सिंह ने एएनआई ने कहा कि दूल्हे के पिता के बयान के आधार पर इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।
READ ALSO: जडेजा की शादी में फायरिंग: DGP ने कहा- मामूली घटना, UP में हर शादी में चलती हैं कम से कम 100 गोलियां
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH: Groom injured in celebratory firing during a wedding ceremony in Haryana’s Hisar (28.4.16).https://t.co/iOOBggZsaO
— ANI (@ANI_news) April 30, 2016
