Warisnagar Assembly Election Result 2025: वारिसनगर विधानसभा सीट भी एनडीए के खाते में गई है। इस सीट से जेडीयू के डॉक्टर मंजरिक मृणाल ने 34436 मतों के अंतर सीपीआई माले को हराया है। डॉक्टर मंजरिक मृणाल को कुल 108968 वोट मिले हैं जबकि सीपीआई माले के फूलबाबू सिंह 74532 वोटों पर सिमट कर रहे गए। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान वारिसनगर विधानसभा सीट खूब चर्चा में रही। यह सीट समस्तीपुर जिले में पड़ती है। इस सीट पर जदयू का पिछले तीन चुनाव से दबदबा रहा है।

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी? वोटों की गिनती आज

कौन हैं उम्मीदवार?

2020 के विधानसभा चुनाव में वारिसनगर विधानसभा सीट से जदयू के अशोक कुमार ने जीत हासिल की थी। हालांकि इस बार जेडीयू ने अशोक कुमार का टिकट काट दिया है और उनकी जगह पर डॉक्टर मंजरिक मृणाल को टिकट दिया गया है। वहीं महागठबंधन के तहत यह सीट सीपीआई माले के खाते में गई है। उसने यहां पर अपने पुराने चेहरे फूलबाबू सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

पार्टीउम्मीदवार के नामवोट
जेडीयू डॉक्टर मंजरिक मृणाल 108968 (जीत)
सीपीआई माले फूलबाबू सिंह74532 

2020 में जीती थी जेडीयू

अगर हम 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो जेडीयू के अशोक कुमार को 13000 से अधिक वोटों से जीत हासिल हुई थी। अशोक कुमार को 68,356 वोट मिले थे जबकि सीपीआई माले के फूल बाबू सिंह को 54,555 वोट मिले थे। इस प्रकार से जदयू की सीट पर 13801 वोटों से जीत हुई थी।

पार्टीउम्मीदवारवोट
जेडीयूअशोक कुमार68,356 (जीत)
सीपीआई मालेफूल बाबू सिंह54,555

क्या है जातीय समीकरण?

वारिसनगर विधानसभा सीट पर मुस्लिम और अतिपिछड़ा जाति का दबदबा है। यहां पर करीब 15 फ़ीसदी आबादी मुस्लिम है तो वहीं पर अतिपिछड़ा वोटरों की आबादी करीब 30 फीसदी वोटरों का दबदबा है। इसके अलावा दलित वोटरों की संख्या करीब 20 फीसदी है। यहां पर पिछड़ा और दलित वोटर निर्णायक भूमिका निभाते रहे हैं।

आज की ताजा खबर। Bihar Election Result 2025 LIVE