Warisaliganj Assembly Election Result 2025: बिहार की वारिसलीगंज विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। थोड़ी देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे। इस सीट पर पिछली दो बार से बीजेपी के कब्जा है। इस सीट पर बीजेपी की प्रत्याशी अरुणा देवी के सामने हैट्रिक जमाने की चुनौती है। यहां उनका मुकाबला राजद की अनिता से है।

क्रम संख्यापार्टीप्रत्याशीवोट
1बीजेपीअरुणा देवी
2राजदअनिता

Bihar Chunav Parinaam LIVE: तेजस्वी या नीतीश किसकी बनेगी सरकार? आज होगा आर-पार

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में वारिसलीगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी की अरुणा देवी ने कांग्रेस के सतीश कुमार को 9030 वोटों से हराया था। इस चुनाव में एनडीए प्रत्याशी अरुणा देवी को 62,451 वोट मिले थे जबकि महागठबंधन के अरुण कुमार को 53,421 वोट हासिल हुए थे। यहां तीसरे नंंबर पर रहीं निर्दलीय प्रत्याशी आरती सिन्हा ने 39,363 वोट हासिल कर दमदार प्रदर्शन किया था।

वारिसलीगंंज विधानसभा चुनाव परिणाम 2015

बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में समीकरण बदले हुए थे। इस चुनाव में बीजेपी और लोजपा के बीच गठबंधन था जबकि जदयू और राजद एक साथ थे। तब बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर अरुणा देवी ने जदयू के प्रदीप कुमार को चुनावी मैदान में 19,527 वोटों से हराया था। वारिसलीगंज चुनाव 2015 में अरुणा देवी को 85912 वोट जबकि जदयू के प्रदीप कुमार को 66385 वोट मिले थे।

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी? वोटों की गिनती आज

क्रम संख्यापार्टीप्रत्याशीवोट
1बीजेपीअरुणा देवी85,912
2जदयूप्रदीप कुमार66,385

2010 में वारिसलीगंज जीती थी जदयू

साल 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू के प्रदीप कुमार ने कांग्रेस के टिकट पर लड़ी अरुणा देवी को पांच हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। इस चुनाव में एनडीए के प्रदीप कुमार को 42,381 वोट जबकि कांग्रेस की अरुणा देवी को 36,953 वोट मिले थे। इस चुनाव में राजद और लोजपा का गठबंधन था। वारसलीगंज सीट पर लोजपा प्रत्याशी अंजनी कुमार को महज 11,181 वोटों से संतोष करना पड़ा।

क्रम संख्यापार्टीप्रत्याशीवोट
1जदयूप्रदीप कुमार42,381
2कांग्रेसअरुणा देवी36,953
3लोजपाअंजनी कुमार11,181

प्रदीप कुमार और अरुणा देवी वारिसीगंंज के दिग्गज

इससे पहले वारिसलीगंज विधानसभा सीट पर अक्टूबर 2005 में हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार ने कांग्रेस की अरुणा देवी को करीबी मुकाबले में 555 वोटों से हराया था। इस चुनाव में प्रदीप कुमार को 37,406 वोट मिले थे। बात अगर फरवरी 2005 में हुए विधानसभा चुनाव की करें तो तब लोजपा के टिकट पर लड़ीं अरुणा देवी ने निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार को 8716 वोटों से हराया था। चुनाव में अरुणा देवी को 60,999 वोट मिले थे। अरुणा देवी यहां साल 2000 में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भी जीत चुकी हैं।