Heavy Rain In Bengaluru: बुधवार (19 अक्टूबर) को बेंगलुरू में जोरदार बारिश हुई, भारी बारिश के चलते मैजेस्टिक के पास एक दीवार गिर गई। दीवार गिरने की वजह से सड़क पर खड़े कई चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। लगातार बारिश होने की वजह से शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया। आईएमडी ने पहले से ही शहर में येलो अलर्ट जारी कर दिया था। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 5 दिनों में बेंगलुरू में हल्की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। अधिकतम तापमान 27-29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
मौसम विभाग की ओर से सुबह के समय 60-89 प्रतिशत और दोपहर के समय 26-48 प्रतिशत आर्द्रता रहने का भी अनुमान है। पिछले महीने, बेंगलुरू में हुई भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा था, जब लगातार हुई बारिश की वजह से पूरे शहर में भीषण जलभराव हो गया था। इसकी वजह से शहर के कई क्षेत्रों में यातायात प्रभावित हुआ था।
ट्रैक्टर से ऑफिस पहुंचे IT पेशेवर
बेंगलुरु लगातार हो रही बारिश की वजह से वहां का जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों को बारिश से बचने के लिए शहर के बाहर निकलना पड़ रहा है क्योंकि जलभराव की वजह से सड़कों पर भी पानी भर गया है। राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। सिलिकॉन वैली में बारिश ने आईटी पेशेवरों को ट्रैक्टर से दफ्तर जाने पर मजबूर कर दिया है। एचएल हवाई अड्डे के करीब यमलुर जोरदार बारिश के चलते पूरी तरह से पानी में डूब गया है।
जुलाई में भी हुई थी जोरदार बारिश
यमलुर इलाके में रहने वाली आईटी कंपनियों के कई कर्मचारी ट्रैक्टर लेकर अपने दफ्तर पहुंचे। इससे पहले जुलाई में भी कर्नाटक में बारिश ने अपना कहर ढाया था कारण भारी बाढ़ आई थी, जिसके बाद बचाव अभियान और राहत कार्य करना पड़ा था। राज्य के मुख्यमंत्री बोम्मई को भी केंद्र से वित्तीय सहायता लेनी पड़ी थी।
कश्मीर में बर्फबारी शुरू:
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के उत्तरी कश्मीर के माछिल में मौसम की पहली बर्फबारी देखी गई है। वहीं इससे पहले बीती रात में गुलमर्ग समेत घाटी के कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रात से ही बल्की बर्फबारी के चलते पहाड़ों पर सफेद चादर की परत देखने को मिली है। इसके अलावा मौसम विभाग ने गुरुवार के दिन बर्फबारी जारी रहने की संभावना जताई है। हालांकि विभाग का कहना है कि 21 अक्टूबर से मौसम में सुधार देखने को मिल सकता है।
कहां-कहां हुई बर्फबारी:
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग, तंगदार, बांडीपोरा में गुरेज, कुपवाड़ा में माछिल और गांदरबल के सोनमर्ग में बुधवार(19 अक्टूबर) देर रात तक हल्की बर्फबारी हुई।
आज किन राज्यों में हो सकती है बारिश:
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक कर्नाटक के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश का अनुामन है। इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। वहीं उत्तराखंड में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।