Patna Wall Collapsed: बिहार की राजधानी पटना के पुनपुन में बुधवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। श्रीपालपुर गांव के पास एक दीवार के अचानक ढह जाने से करीब 40 लोग घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को पुनपुन के ही प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ को हादसे में गंभीर चोटें लगी थी। इसके बाद उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पटना के एसएसपी ने राजीव मिश्रा ने बताया कि पुनपुन इलाके में एक घर की दीवार गिरने से कम से कम 40 लोग घायल हो गए। उन्होंने आगे कहा कि यह घर श्रीपालपुर इलाके के नीरज कुमार है। यह घटना उस वक्त हुई जब यहां पर धार्मिक सत्संग का कार्यक्रम करवाया जा रहा था। एसएसपी ने आगे कहा कि यहां पर आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 100 लोग पहुंचे हुए थे।

इसमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद में तुरंत आला अधिकारी पहुंच गए और सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल ले गए। मिश्रा ने बताया कि कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गांव के लोगों ने उन्हें बताया कि कुमार का परिवार हर बुधवार को धार्मिक समारोह का आयोजन करता है।

Hathras Stampede Accident: हाथरस हादसे पर ‘भोले बाबा’ का पहला बयान, कहा- घटना से काफी पहले निकल चुका था

बारिश की वजह से भी दीवार गिरने की आशंका

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यहां पर धार्मिक कार्यक्रम में एक बाबा आए हुए थे और पूजा करवा रहे थे। इस पूजा में करीब 100 लोग शामिल थे। हल्की-हल्की बारिश भी हो रही थी। फिर अचानक से दीवार गिर गई और सभी लोग नीचे बैठे हुए थे। दीवार के गिरते ही मलबे में दब गए। इसमें कई लोग घायल हो गए। किसी का सिर फटा तो किसी का हाथ-पैर टूट गया है।

यह कोई इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है। हाल ही में बिहार में जहानाबाद के बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भी भगदड़ की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई थी और 9 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। उस समय मंदिर में जलाभिषेक के दौरान भक्तों की भीड़ में भगदड़ मच गई थी। ऐसी घटनाओं से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और भीड़ के मैनेजमेंट की कमी भी उजागर होती हैं