Vice President Jagdeep Dhankhar: जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने को तमाम विपक्षी नेताओं ने हैरान करने वाला बताया है और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। लेकिन तमिलनाडु में राज्य सरकार की अगुवाई कर रही डीएमके ने इस पर थोड़ा हटकर टिप्पणी की है।

डीएमके के प्रवक्ता सरवनन अन्नादुरई ने कहा, “…जिस तरह से उन्होंने सदन का संचालन किया, विपक्षी दलों को कभी मौका नहीं दिया… मुझे लगता है कि यह अच्छा हुआ। उन्होंने संविधान को लेकर टिप्पणियां की और सुप्रीम कोर्ट पर तीखे हमले किए… मैं उनके फैसले का स्वागत करता हूं। उनके उपराष्ट्रपति न रहने से हमें कुछ नुकसान नहीं होगा… तो फिर ऐसा ड्रामा क्यों?’

उप राष्ट्रपति रहते हुए न्यायपालिका के साथ किन मुद्दों पर हुआ धनखड़ का टकराव?

डीएमके के प्रवक्ता ने आगे कहा, “कोई भी इस कहानी पर विश्वास नहीं कर रहा है कि उपराष्ट्रपति ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफ़ा दिया… और यह सभी के लिए एक सबक है… RSS या भाजपा आपका समर्थन नहीं कर रही है।”

अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा?

धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? धनखड़ ने अपने इस्तीफे के लिए स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसके पीछे वजह कुछ और है। सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम इस पद के लिए काफी चर्चा में है।

तमाम विपक्षी नेताओं ने कहा है कि धनखड़ जब सोमवार को राज्यसभा में आए थे तो उनका स्वास्थ्य बेहतर था और उन्होंने अच्छे ढंग से सदन की कार्रवाई का संचालन किया। विपक्ष के तमाम नेताओं ने उनके द्वारा अचानक इस्तीफा दिए जाने को लेकर बेहद हैरानी जताई और कहा कि इसके पीछे कुछ और खेल है।

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार को लेकर जोरदार चर्चा

सितंबर में कुछ होगा- संजय राउत

शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, “दिल्ली में पर्दे के पीछे कुछ हो रहा है जो जल्द ही सामने आएगा। यह कोई साधारण घटना नहीं है। जगदीप धनखड़ का स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक था। मैं उन्हें देख रहा हूं। वह मैदान छोड़ने वालों में से नहीं हैं। वह एक योद्धा हैं… सितंबर में कुछ होगा।”

क्या CM नीतीश कुमार होंगे उपराष्ट्रपति? BJP के मंत्री का बहुत बड़ा बयान आ गया