क्रिकेटर विराट कोहली ने मंगलवार को सोशल साइट इंस्टाग्राम पर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा के साथ ली गई सेल्फी शेयर की। इसके बाद यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई। फोटो पोस्ट करने के 16 घंटे बाद इस पर 2.3 लाख लाइक्स और पांच हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। काले रंग का टॉप और लेपर्ड प्रिंट की लेगिंग पहने बेबी जीवा कान पर फोन लगाकर फोटो के लिए पोज देती हुई नजर आ रही हैं। वहीं, कोहली को तस्वीर में पॉउट देते हुए देखा जा सकता है।

Baby zeeva using my phone and knowing how to handle it. Haha too cute and adorable. Kids are just unbelievable to be around. You literally switch off from everything looking at their innocence. Love it 🙏👌🏻👼👼

A photo posted by Virat Kohli (@virat.kohli) on

विराट ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘बेबी जीवा मेरा फोन यूज कर रही हैं और जानना चाह रही हैं कि इसे कैसे हैंडल किया जाए। वह बहुत ही प्यारी है। अगर बच्चे आपके आसपास हों तो आप उनकी मासूमियत को देख सब कुछ भूल जाएंगे। लव इट।’


विराट के अलावा वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो बेबी जीवा के साथ की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। इस तस्वीर में बेबी जीवा को गोद में लिए महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह के साथ ब्रावो नजर आ रहे हैं।

तस्वीरों में देखेंः बेबी जीवा की अंकल विराट के साथ मस्ती