क्रिकेटर विराट कोहली ने मंगलवार को सोशल साइट इंस्टाग्राम पर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा के साथ ली गई सेल्फी शेयर की। इसके बाद यह फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई। फोटो पोस्ट करने के 16 घंटे बाद इस पर 2.3 लाख लाइक्स और पांच हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। काले रंग का टॉप और लेपर्ड प्रिंट की लेगिंग पहने बेबी जीवा कान पर फोन लगाकर फोटो के लिए पोज देती हुई नजर आ रही हैं। वहीं, कोहली को तस्वीर में पॉउट देते हुए देखा जा सकता है।
विराट ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘बेबी जीवा मेरा फोन यूज कर रही हैं और जानना चाह रही हैं कि इसे कैसे हैंडल किया जाए। वह बहुत ही प्यारी है। अगर बच्चे आपके आसपास हों तो आप उनकी मासूमियत को देख सब कुछ भूल जाएंगे। लव इट।’
It was great running into 2 of the greatest #Champions. Captain Kool @msdhoni and @harbhajan_singh.. #ChampionDance pic.twitter.com/fHXgQG5hmD
— Dwayne DJ Bravo (@DJBravo47) March 29, 2016
विराट के अलावा वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो बेबी जीवा के साथ की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। इस तस्वीर में बेबी जीवा को गोद में लिए महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह के साथ ब्रावो नजर आ रहे हैं।
तस्वीरों में देखेंः बेबी जीवा की अंकल विराट के साथ मस्ती


