वैसे तो उत्तर प्रदेश में 24 घंटे बिजली का दावा किया जाता लेकिन बुधवार को एक हैरान करने वाली खबर सामने आई। उत्तर प्रदेश के मऊ में बिजली मंत्री एके शर्मा का कार्यक्रम था। इस दौरान अचानक बिजली गुल हो गई। हालात ऐसे हो गए कि बिजली मंत्री को मोबाइल के फ्लैशलाइट की रोशनी में जूता पहनना पड़ा। इस घटना के बाद बिजली मंत्री ने एसडीओ और जेई को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

मोबाइल टॉर्च की रोशनी में बिजली मंत्री को पहनना पड़ा जूता

दरअसल उत्तर प्रदेश के मऊ स्थित हरिकेशपुरा में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का एक कार्यक्रम था। कार्यक्रम को एके शर्मा संबोधित कर रहे थे। अचानक बिजली चली गई और उन्हें अंधेरे में भाषण देना पड़ा। भाषण देने के बाद जब एके शर्मा जूता पहन रहे थे, तब उन्हें मोबाइल टॉर्च की रोशनी का इस्तेमाल करना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। इसके बाद एके शर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल प्रभाव से एसडीओ प्रकाश सिंह और जेई ओपी कुशवाहा को तुरंत सस्पेंड कर दिया।

इसके अलावा अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य और अधिशासी अभियंता भुवन राज सिंह के खिलाफ चार्जशीट जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। एके शर्मा ने कहा कि किसी भी कीमत पर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

‘सड़कों और छतों पर नमाज नहीं, लाउडस्पीकर पर भी पाबंदी’, संभल प्रशासन सख्त; सांसद बोले- मजहबी आजादी छीनने की कोशिश

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब भाषण खत्म कर एके शर्मा मंच के नीचे उतरते हैं, तो वह मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में अपना जूता पहन रहे हैं। इस दौरान उनके समर्थक भी वहां पर मौजूद हैं, जो नारे लगा रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद बिजली विभाग की आलोचना हो रही है।

बता दें कि योगी सरकार के 8 साल पूरे हो गए हैं। 24 मार्च 2017 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की बागडोर संभाली थी। वहीं बिजली कटने को लेकर भाजपा समर्थकों में नाराजगी है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि मंत्री की साफ सुथरी छवि को धूमिल करने की साजिश रची जा रही है।