मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में वीआईपी पर्ची के जरिए होने वाले दर्शन बंद हो जाएंगे। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति ने यह फैसला लिया है। इसके अलावा अब दर्शन का समय भी बढ़ने जा रहा है।

बांके बिहारी मंदिर को लेकर बड़ा फैसला

असल में गुरुवार को हुई बैठक की अध्यक्षता हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अशोक कुमार ने की थी। उनके साथ मंदिर प्रबंधन के कई दूसरे अधिकारी भी मौजूद रहे। उस बैठक में चर्चा के दौरान कुल 9 बड़े फैसले लिए गए। वहां भी सबसे अहम फैसला तो दर्शन का समय बढ़ाने का रहा। अब गर्मी के समय श्रद्धालुओं को बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए 3 घंटे का अतिरिक्त समय मिलने जा रहा है।

मंदिर दर्शन के टाइम बदले

समिति ने निर्णय लिया है कि सर्दियों में भी ढाई घंटे का अतिरिक्त समय श्रद्धालुओं को दिया जाएगा। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था भी अब शुरू होने जा रही है, ऐसे में कई श्रद्धालुओं को इससे बड़ी सहूलियत हो जाएगी। मंदिर परिसर की सुरक्षा को लेकर भी एक बड़ा फैसला लिया गया है। अभी तक तो मंदिर की सुरक्षा निजी गार्ड द्वारा की जा रही थी, लेकिन अब पूर्व सैनिक या फिर किसी नामचीन सिक्योरिटी एजेंसी को उसका जिम्मा दिया जाएगा।

सुरक्षाकर्मियों को लेकर निर्देश

इसके अलावा जिस भी पुलिसकर्मी या गार्ड को मंदिर परिसर में तैनात किया जाएगा, उन्हें अपने ड्यूटी के वक्त वहां तैनात रहना जरूरी है। अगर वे अपनी जगह पर नहीं मिले तो उन पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।