पश्चिम बंगाल में सियासी तनातनी के चलते हंगामों का सिलसिला जारी है। शनिवार (8 जून) को दक्षिण दिनाजपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। घटना गंगारामपुर की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कथित तौर पर बीजेपी सांसद दिलीप घोष की रैली को रोक दिया था। हंगामे के दौरान एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और दो नागरिकों को चोट लगने की जानकारी मिली है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिलीप घोष ने लगाया ये आरोपः इस मामले में दिलीप घोष का भी बयान सामने आया है। घोष ने कहा, ‘हम लोगों को वोट देने पर धन्यवाद देने के लिए उनसे मुलाकात कर रहे थे। पुलिस हमें लोगों से नहीं मिलने दे रही थी। इलाके में धारा 144 लगा दी गई। तृणमूल कांग्रेस समर्थक हम पर हमला कर रहे हैं। हमारे कुछ कार्यकर्ता और पुलिस जवान घायल हुए हैं।’

National Hindi News, 8 JUNE 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

जय श्री राम के नारे लगाने पर भी हुआ था बवालः पश्चिम बंगाल में सियासत के इर्द-गिर्द हिंसा का सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है। पहले पंचायत चुनाव के दौरान भी हिंसा के चलते भी कई लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद लोकसभा चुनाव के दौरान भी हिंसा और झड़प की कई खबरें सामने आ चुकी हैं। हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के कई मंत्रियों को घेरकर जय श्री राम के नारे लगाए जाने को लेकर भी बवाल हुआ था।

बीजेपी-टीएमसी में चल रही है सियासी जंगः लोकसभा चुनाव में राज्य की 42 में से 18 सीटों पर बीजेपी की शानदार जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी राज्य में लगातार तेजी से प्रसार की कोशिश में जुटी है, वहीं तृणमूल कांग्रेस अपनी जमीन बचाने के लिए जद्दोजहद कर रही है। राज्य में 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसे लेकर दोनों दलों की कोशिशें तेज हैं।