भाजपा के तेज तर्रार नेता योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के ऐन एक दिन पहले शनिवार को दो समुदाय के लोगों के बीच तनाव हो गया। पुलिस ने बताया कि योगी का रविवार को सिकंदरपुर में कार्यक्रम होना है। इसी थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में राशन की दुकान पर दो समुदाय के लोगों में कहासुनी हो गयी, जो बाद में हिंसक हो गयी और दोनों ही पक्ष लाठी डंडों से एक दूसरे पर टूट पडे। पथराव भी हुआ। मारपीट में दो लोग घायल हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी श्यामदेव ने दावा किया कि स्थिति नियंत्रण में है। ऐहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।