गुजरात के दाहोद गरबदा तालुका में गांव वालों ने 2 लुटेरों को रंगेहाथ दबोच लिया। उन्होंने दोनों लुटेरों के कपड़े उतार दिए और उन्हें जमकर पीटा। इसके बाद गांव वालों ने आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर गांव वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
तीन बदमाशों ने की थी लूट: पुलिस के मुताबिक, सरदार बहादुर (35) और बाबू बहादुर (35) ने अपने तीसरे साथी राहुल बहादुर के साथ मिलकर एक पिता-बेटी से ज्वैलरी व 22 हजार रुपए लूट लिए थे। इस संबंध में पीड़ित पिता देवसिंह परमार ने शिकायत भी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह अपने पैतृक गांव अबलोर से बाइक से अपनी बेटी के साथ दाहोद जा रहे थे। रास्ते में तीनों लुटेरों ने उन्हें रोक लिया और डंडों से पीटने के बाद लूट लिया।
National Hindi News, 04 June 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
बेटी ने शोर मचाया तो जुटे गांव वाले: लूटपाट के दौरान बेटी संगीता ने शोर मचा दिया, जिसके बाद गांव वाले एकजुट हो गए। इस दौरान राहुल ज्वैलरी और कैश के साथ मौके से भाग गया। वहीं, सरदार और बाबू को गांव वालों ने दबोच लिया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें गांव वालों ने दोनों लुटेरों को नंगा करके गांव में घुमाया। साथ ही, उनके साथ जमकर मारपीट भी की। इसके बाद आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। सरदार और बाबू का इलाज दाहोद के सरकारी अस्पताल में हो रहा है और अब दोनों की हालत स्थिर है।
पुलिस ने लुटेरों के बयान दर्ज किए: इस मामले में एसपी हितेश जॉयसर ने बताया कि हमने दोनों लुटेरों के बयान दर्ज कर लिए हैं। वहीं, इस घटना के वीडियो के आधार पर गांव वालों के खिलाफ कानून हाथ में लेने का मामला दर्ज किया है। दोनों लुटेरों की मेडिकल जांच की जा रही है। अगर जरूरत हुई तो इस मामले में कुछ और धाराओं को जोड़ा जाएगा।