कन्नौज के काली नदी के निकट खेत में ग्रामीणों ने मगरमच्छ देखा उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। चारों तरफ हड़कंप मच गया। इसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह हिम्मत दिखाई और मगरमच्छ को घेर लिया। घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़कर उसे गंगा नदी में छोड़ दिया।

घंटे भर की मशक्कत के बाद पकड़ा गया मगरमच्छः कन्नौज सदर तहसील क्षेत्र के बरौली गांव के खालेपुरवा में कुछ लोग खेत पर गए थे। इसी दौरान देखा कि करीब 5 फीट लंबा मगरमच्छ खेत के पानी में घूम रहा है । जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। दहशत से भरे गांव के लोगों ने वन विभाग की टीम को सूचना देकर मौके पर बुलाया। टीम ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को रस्सा डाल कर पकड़ लिया । इस कार्य में गांव के लोगों ने वन विभाग की टीम का सहयोग किया।

National Hindi News, 29 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक 

बारिश के चलते हुई परेशानीः इस पूरे घटनाक्रम के दौरान बारिश होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताते चले कि जहां पर मगरमच्छ देखा गया है वह स्थान काली नदी से कुछ दूरी पर है । बरसात के चलते शिकार की तलाश में यह नदी के पानी से निकल आया। बाद में वन विभाग की टीम ने उसे ले कर चली गई और उसे गंगा में छोड़ दिया गया।

डीएफओ जवाहर लाल गुप्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण मगरमच्छ अपना रास्ता भटक कर बरौली गांव पहुंच गए था। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से उन्हें घटना की जानकारी प्राप्त हुई और मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया। उन्होंने बताया कि मगरमच्छ तकरीबन 70-80 किलो का था।