उत्तरप्रदेश के बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात छेड़छाड़ के आरोप में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग को मुंह काला करके गधे पर घुमाया गया। साथ ही इस पूरी घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही नज़दीकी थाने की पुलिस गाँव में पहुंची और दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस अभी भी इस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
मामला बिसौली थाना क्षेत्र के अक्सा गाँव का है। ग्रामीणों के अनुसार एक 60 वर्षीय अधेड़ देर रात एक महिला के घर में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। महिला के शोर मचाते ही उसके परिवार के लोग जग गए और आस पास के लोग भी घर के पास पहुँच गए। जिसके बाद लोगों ने उस बुजुर्ग व्यक्ति को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। बाद में उस अधेड़ व्यक्ति का मुंह काला कर गधे पर बैठाकर उसे पुरे गाँव में घुमाया गया और उसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया गया।
जानकारी मिलते ही बिसौली थाने की पुलिस गाँव में पहुंची और इस घटना ने जुड़े दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार यह घटना बीते 29 दिसंबर की है लेकिन 30 दिसंबर को 60 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की तरफ से शिकायत दर्ज की गयी। पुलिस को दिए अपने शिकायत में बुजुर्ग ने कहा कि अक्सा गाँव के रहने वाले विपिन , सुरेश , मदनलाल और विजेंद्र ने गाँववालों के साथ मिलकर उससे मारपीट की और उसके मुंह पर कालिख पोत गधे पर बिठाकर घुमाया।
पुलिस ने आगे कहा कि बुजुर्ग व्यक्ति के खिलाफ एक महिला के साथ छेड़छाड़ की बात कही जा रही थी लेकिन इस मामले में कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गयी है। बिसौली थानाध्यक्ष के अनुसार इस मामले में मुक़दमा दर्ज कर विजेंद्र और मदनलाल नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 323, 504, 506 और 452 के तहत कार्रवाई की गई है।