Noida Cirme News: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में अतिक्रमण को हटाने पहुंची प्रशासन की टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस हमले के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि नोएडा के डूब क्षेत्र में बनी कॉलोनियों को तोड़ने के लिए नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) और राजस्व विभाग की टीम पहुंची थी।

Noida-पत्थरबाजी की और कार का शीशा तोड़ दिया:

वहीं जब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर प्रशासन की टीम वापस जा रही थी तो वहां काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। आरोप के मुताबिक ग्रामीणों ने एसडीएम की गाड़ी पर पत्थरबाजी की और कार का शीशा तोड़ दिया। गौरतलब है कि नोएडा जिला प्रशासन ने डूब क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रही है।

वहीं एक अधिकारी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि हमले के आरोप में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। अधिकारी ने जानकारी दी कि यह घटना उस वक्त हुई जब नोएडा प्राधिकरण और राजस्व विभाग की टीम 29 दिसंबर को सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सोरखा गांव के दौरे पर गई थी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) आशुतोष द्विवेदी ने कहा, “अवैध कब्जा हटाने के लिए टीम पहुंची थी और अतिक्रमण को नष्ट कर दिया गया। हालांकि बाद में मौके पर कुछ लोग जमा हो गए।”

अधिकारी ने बताया कि जब अतिक्रमण की कार्रवाई कर ​​टीम लौट रही थी तो किसी ने पत्थर फेंका, जिससे एक सरकारी वाहन के शीशे टूट गए। द्विवेदी के अनुसार, सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में संदिग्धों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस हमले में शामिल अन्य लोगों की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। पहचान के बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सोरखा गांव का काफी हिस्सा हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में आता है। वहां अवैध रूप से लंबे समय से प्लाटिंग हो रही थी। हाल ही में प्लाट काटकर एक जमीन पर स्कूल बना दिया गया था, जिसे लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। वहीं इसका मामला जब हाई कोर्ट में गया तो उच्च न्यायालय ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया।