गोपाल बी कटेशिया

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने एक साल पहले सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने बताया कि एक रात पहले बीजेपी हाईकमान ने इस्तीफे के लिए कहा और अगले दिन उन्होंने पद छोड़ दिया। मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के एक साल बाद यह बात बताते हुए रूपानी ने कहा कि ना तो उन्होंने हाईकमान से इसका कारण पूछा और ना ही किसी ने उनको कारण बताया। रूपानी ने कहा कि वह पार्टी के एक अच्छे कार्यकर्ता हैं और हाईकमान के आदेश पर खुशी-खुसी उन्होंने अपना इस्तीफा दिया था।

द इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में रूपानी ने कहा, “उन्होंने मुझे एक रात पहले इस्तीफे के लिए कहा था और मैंने अगले ही दिन सुबह को अपना इस्तीफा जमा कर दिया।” रूपानी ने 11 सितंबर, 2021 को मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था। रूपानी के कहा कि उन्होंने हाईकमान से नहीं पूछा कि उनसे ऐसा करने के लिए क्यों कहा जा रहा है और ना ही किसी ने उन्हें इसकी वजह बताई। हालांकि, उनका कहना है कि उन्हें इस बात का यकीन है कि अगर उन्होंने कारण पूछा होता तो, उन्हें जरूर बताया जाता।

रूपानी ने कहा, “मैं हमेशा से पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता रहा हूं। मैंने हमेशा वही किया है जो पार्टी ने मुझसे करने के लिए कहा है। पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया तो मैं एक हो गया। तब पार्टी ने मुझसे कहा कि वे मेरी जगह ले रहे हैं और मैंने उन्हें खुशी-खुशी ऐसा करने को कहा।”

उन्होंने कहा, “एक अच्छे कार्यकर्ता के रूप में, मैं कभी भी पार्टी लाइन के खिलाफ नहीं गया और इसलिए, अगले ही दिन अपना इस्तीफा दे दिया। और मैंने अपना इस्तीफा मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ सौंपा, न कि उदास चेहरे के साथ।”

रूपानी को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के ठीक एक साल बाद भाजपा ने रूपानी को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया है। वह नए कार्यभार को राष्ट्रीय राजनीति में अपनी उन्नति के रूप में देख रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि पार्टी ने मुझे पहले शहर के स्तर पर, फिर क्षेत्रीय स्तर पर काम सौंपा और मैंने उसी के अनुसार काम किया। मुझे राज्य स्तर पर चार साल के लिए महासचिव के रूप में जिम्मेदारी दी गई और अंत में मुख्यमंत्री के तौर पर सेवा करने करने का मौका मिला। अब मुझे राष्ट्रीय स्तर पर एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई है… राज्य स्तर पर, शीर्ष पद मुख्यमंत्री का है। मैंने प्रदेश प्रमुख के रूप में भी काम किया है इसलिए, यह स्वाभाविक है कि मेरी सेवाओं का उपयोग अब राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा।”