उत्तर प्रदेश में 7 मार्च को आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग होगी और इसमें बनारस जिला भी शामिल है। यूपी में चुनाव प्रचार थम गया है और सभी दल के नेताओं ने चुनाव प्रचार में कड़ी मेहनत की। यूपी चुनाव को लेकर समाचार चैनल आजतक पर वाराणसी से डिबेट प्रसारित हो रही थी जिसमें बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी के नेता मौजूद थे। इस डिबेट में सपा नेता ने राम मंदिर के चंदे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा।

डिबेट के दौरान सपा नेता ने बीजेपी से पूछा कि, “काशी का नागरिक ये पूछने चला है कि काशी कब क्योटो बनेगी ,क्योंकि टोटो तो आ गई।” डिबेट के बीच में किसी व्यक्ति ने नारेबाजी की , इसपर सपा नेता भड़क गए और उन्होंने कहा कि अब मैं भी नारा लगाऊंगा। फिर सपा के नेता ने चंदा चोर-चंदा चोर का नारा लगाना शुरू कर दिया। सपा नेता के नारे लगाते ही वहां पर मौजूद सपा कार्यकर्ता भी चंदा चोर-चंदा चोर का नारा लगाने लगे।

डिबेट में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी भी मौजूद थे और उन्होंने कहा कि यह किस प्रकार के नेता है और यही समाजवादी पार्टी का चरित्र है। इसके बाद एंकर ने समाजवादी पार्टी के नेता से कहा कि आप अपनी बात पूरी करें जिसके जवाब में सपा नेता ने कहा कि यह सब बीजेपी की सेटिंग है कि हल्ला करो।

डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि, “इनकी (सपा नेता) बोलती बंद हो गई है और यह बोल नहीं पा रहे हैं। बनारस की जनता फिर इस बार इनकी बोलती ऐसे ही बंद करेगी।” डिबेट में बीजेपी के प्रवक्ता ने आगे कहा कि, “जब बनारस में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की बात होती है, तब उससे सीधे-सीधे रोजगार जुड़ता है। बनारस के एयरपोर्ट पर जब भीड़ होती है तो उससे सीधे-सीधे रिक्शा चलाने वालों को, रेस्टोरेंट और होटल वालों को फायदा होता है।”

डिबेट में कांग्रेस के प्रवक्ता भी मौजूद थे और उन्होंने कहा कि, “पुलवामा के नाम पर वोट मांगते हैं लेकिन पुलवामा में 40 सैनिक शहीद हुए थे और उनके परिवार आज पूछते हैं कि साढ़े तीन कुंतल आरडीएक्स कहां से आया था जबकि प्रधानमंत्री मोदी जी की भतीजी का बटुआ गायब होता है, तो दिल्ली पुलिस 6 घंटे में ढूंढ देती है। कहां है इनकी पुलिस? कहां है इनकी खुफिया एजेंसी? उत्तर प्रदेश में नौजवान बेरोजगारी की बात कर रहा है। ये (बीजेपी) दिनेश शर्मा जी के दमाद को नहीं बचा पाए, जो समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।”