यूपी स्थित आगरा के कर्मना गांव से एक बेहद ही शर्मनाक मामले सामने आया है। यहां अज्ञात लोगों ने दर्जनभर गाय और बैल पर तेजाब डाल दिया है, जिससे ये जानवर बुरी तरह से जख्मी हो गए। मामला यहीं नहीं थमा। जब स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी अधिकारियों ने दी तो काफी वक्त बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा।

बता दें कि यहां अक्सर आवारा गाय और बैल घूमते रहते हैं। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात लोगों ने इन बेजुबानों पर तेजाब डाल दिया। हालात ये थे कि तेजाब से झुलसने के बाद ये जानवर सड़क के कोनों में पड़े थे। जब काफी समय गुजर जाने के बाद भी सरकारी विभाग इनकी मदद को नहीं आया तो स्थानीय लोगों ने खुद ही उनका इलाज शुरू कर दिया।

हालांकि बाद में ताजगंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया। मगर हिंदूवादी संगठनों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर तेजाब डालने वालों को जल्द से जल्द नहीं पकड़ा गया तो वो इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे।

बता दें कि 1 मई 2017 को उत्‍तर प्रदेश में गायों के लिए एम्‍बुलेंस सेवा शुरू की गई थी। ‘गौवंश चिकित्‍सा मोबाइल वैन्‍स’ नाम की इस सेवा को उप-मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया था। सरकार का कहना है कि ये एम्‍बुलेंस बीमार व घायल गायों को ‘गौशालाओं’ या पशु चिकित्‍सकों के पास ले जाएंगी।

इसके अलावा एक ‘गौ सेवा टोल-फ्री’ नंबर भी जारी किया गया है, जिससे आम नागरिक गायों की मदद कर सके। इतना ही नहीं एम्‍बुलेंस में एक पशु-चिकित्‍सक के साथ एक असिस्‍टेंट मौजूद रहेगा। मगर आगरा में इस मामले को लेकर ‘गौवंश चिकित्‍सा मोबाइल वैन की अभी तक राह देखी जा रही है।