राजस्थान के चुरू में यातायात पुलिस के एक अधिकारी के साथ बदतमीजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वायरल वीडियो में यातायात पुलिसकर्मी रो रहा है और कहता हुआ सुनाई देता है कि जिन लोगों ने उन्हें परेशान किया उनके राजनीतिक संबंध हैं। इस मामले को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गयी है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस मामले को लेकर ट्वीट कर भाजपा नेता आर स्थानीय विधायक राजेंद्र राठौड़ पर निशाना साधा है।
क्या है पूरा मामला?
हेड कॉन्स्टेबल से बात कर रहे एक व्यक्ति द्वारा बनाए गए वीडियो में ट्रैफिक अधिकारी को दावा करते हुए दिखाया गया है कि “राजनीतिक कनेक्शन” वाले कुछ लोगों ने उसे परेशान किया है और उसे “मंत्री जी की कोठी (मंत्री का घर)” आने के लिए कहा है। हालांकि अधिकारी ने क्लिप में किसी का नाम नहीं लिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर आईजी बीकानेर रेंज ओम प्रकाश ने चूरू एसपी राजेश कुमार मीणा को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।
चूरू सर्किल अधिकारी राजेंद्र बुरडक ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह घटना सोमवार को उस समय हुई जब कांस्टेबल ट्रैफिक जाम हटाने की कोशिश कर रहा था और कुछ लोगों ने कथित तौर पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि सिपाही मंगलवार को लिखित शिकायत सौंपेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस मामले को लेकर भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ पर निशाना साधते हुए कहा ” राजेंद्र राठौड़ साहब, चूरू की जनता व पुलिसवालों को डरा-धमकाकर चुनाव जीतोगे क्या? कानून के रखवालों पर ज़ुल्म करके क्या संदेश देना चाहते हो आप? कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से अपनी कोठी बुलवाने की बजाय आपको चाहिए कि अपने उदंड कार्यकर्ताओं के कान पकड़ के थाने लाओ”
राजेंद्र राठौड़ ने दिया जवाब
इसका जवाब देते हुए राजेंद्र राठौड़ ने लिखा “डोटासरा जी, यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं इस घटना की निंदा करता हूं। मैं स्वयं इस मामले की जानकारी ले रहा हूं कि पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यव्हार की घटना कब व किसके द्वारा कारित की गई। चूरू की धरती नाथी का बाड़ा नहीं है। पुलिसकर्मियों का सम्मान करना चूरू की परम्परा रही है”